home page

मुंबई दिल्ली एक्सप्रेसवे पर सफर हुआ महंगा, देना होगा 3 गुना टोल; देखें नई रेट लिस्ट

 | 
 मुंबई दिल्ली एक्सप्रेसवे पर सफर हुआ महंगा, देना होगा 3 गुना टोल; देखें नई रेट लिस्ट
 mahendra india news, new delhi

देशभर में सड़कों का जाल बिछा हुआ है। इसी के साथ ही जगह जगह टोल लगे हुए हैं। अब टोल का किराया महंगा होने वाला है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का मीठापुर से सेक्टर-65 का 24 किमी एरिया शुरू होने के बाद अब पलवल के किरंज टोल की दरें 3 गुना तक बढ़ने वाली हैं। आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि मंगलवार रात से बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी।
गौरतलब है कि एनएचएआई की ओर से पिछले वर्ष एक्सप्रेस-वे के सेक्टर-65 से नूंह तक 26 किलोमीटर के भाग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया था। 7 महीने पहले किरंज टोल प्लाजा पर अप्रैल में टोल दरें बढ़ाई गई थी।


आपको बता दें कि इससे पहले वाहन चालक एक्सप्रेस-वे का फरीदाबाद के सेक्टर-65 से प्रयोग कर रहे थे, लेकिन अब दिल्ली के मीठापुर से यह शुरू हो गया है। इसलिए 24 किमी एक्सप्रेस-वे और बढ़ गया है।

जानकारी के अनुसार अगले वर्ष मार्च तक दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से मीठापुर तक का भाग शुरू करने का भी दावा है। इसके बाद यह एक्सप्रेस-वे पूरा हो जाएगा। इसके बाद तो यहां से सीधे सोहना होते हुए राजस्थान के दौसा तक का सफर फर्राटेदार हो जाएगा।


जानकारी के अनुसार अब इस टोल से निकलने वाली कार के लिए एक तरफ के 150 रुपये देने होंगे, जबकि पहले 50 रुपये लगते थे। कार के लिए जो मंथली पास अभी तक 1650 रुपये में बनते थे, वह अब 5030 रुपये में बनाया जाएगा।