home page

400 रुपये में एससी बस से दिल्ली का करें सफर, सिरसा में सोनी बस सर्विस एंड ट्रांसपोर्ट सर्विस से करवाएं बुकिंग

 | 
Travel to Delhi by SC bus for Rs 400, book with Sony Bus Service and Transport Service in Sirsa
mahendra india news, new delhi

जी हां अगर आप दिल्ली में आना या जाना चाहते हैं तो सिरसा से एससी बस में 400 रुपये में सफर कर सकते हैं। यह सुविधा सिरसा में सोनी बस सर्विस एंड ट्रांसपोर्ट सर्विस से बुकिंग करवा सकता है। सोनी बस सर्विस एंड ट्रांसपोर्ट सर्विस का कार्यालय गोल डिग्गी के पास ख्खोल दिया गया है। सोनी बस सर्विस एंड ट्रांसपोर्ट सर्विस के संचालक कुलदीप सोनी ने बताया कि दिल्ली से सिरसा के लिए 6 टाइम के लिए बुकिंग करवा सकते हैं। 

इसी के साथ ही यहां से सालासर, खाटू जी के

साथ अनेक धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए बसों की टिकट बुकिंग करवा सकते हैं। वहीं अनेक शहर चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, उदयपुर समेत अनेक प्रदेशों के लिए बसों की सुविधा का आनंद उठा सकते हैं।