home page

हरियाणा राजस्थान को जोड़ने वाली सिरसा चौपटा भादरा रोड पर सफर हुआ आसान, बन गई रोड चकाचक

 वाहन चालकों को मिलेगा फायदा  
 | 
वाहन चालकों को मिलेगा फायदा  

mahendra india news, new delhi
हरियाणा व राजस्थान को जोड़ने वाली सिरसा वाया चौपटा भादरा रोड का निर्माण किया जा रहा है। इस रोड का सिरसा से चौपटा तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। अब चौपटा से राजस्थान सीमा तक निर्माण कार्य किया जाना है। बता दें कि राजस्थान सीमा के हरियाणा के गांव कागदाना से भादरा तक रोड का निर्माण पहले ही किया जा चुका है। 

इस रोड के निर्माण होने से वाहन चालकों को काफी राहत मिली है। क्योंकि रोड की हालत पहले खस्ता हो चुकी थी। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी होती थी, इससे कई बार अनेक दुघर्टना भी घटित हो चुकी थी। वहीं वाहन चालकों को दूसरे रोड से होकर गुजरना पड़ता था, अब इस रोड के बन जाने से घंटो भर का सफर कुछ ही मिनटों में हो जाएगा।