home page

सिरसा के संजीवनी अस्पताल में सभी वर्ग के कर्मचारियों, पेंशनर व उनके आश्रितों के लिए उपचार की योजनाएं लागू की गई

 | 
 सिरसा के संजीवनी अस्पताल  में सभी वर्ग के कर्मचारियों, पेंशनर व उनके आश्रितों के लिए उपचार की योजनाएं लागू की गई
mahendra india news, new delhi
हरियाणा में सिरसा के संजीवनी अस्पताल में रिटायर्ड हरियाणा बिजली पेंशनर के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। हरियाणा बिजली पेंशनर वेल्फेयर एसोसिएशन यूनिट सिरसा द्वारा जिला प्रधान वीके गर्ग और रणसिंह यादव सहसचिव की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में अस्पताल के संचालक डा. अंजनी अग्रवाल, डा. प्रदीप बूरा के नेतृत्व में सैकड़ों बिजली पेंशनर व उनके आश्रितों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और उचित परामर्श दिया गया। इस मौके पर डा. अंजनी अग्रवाल ने कहा कि संजीवनी अस्पताल  में सभी वर्ग के कर्मचारियों, पेंशनर व उनके आश्रितों के लिए उपचार की योजनाएं लागू की गई है, जिनका सभी वर्गों को लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने भी कर्मचारी, पेंशनर वर्ग से आह्वान किया कि वे अस्पताल में लगाए जाने वाले शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने अस्पताल के संचालक डा. अंजनी अग्रवाल, डा. प्रदीप बूरा की टीम का स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के लिए आभार जताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी संजीवनी अस्पताल बिजली पेंशनर के लिए इसी प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लाभांवित करता रहेगा।

इस अवसर पर एम आर सचदेवा, मनीराम एसडीओ, सुखदेव सोढ़ी, केवल कृष्ण मोंगा, सी बी गाबा, एस एल मेहता, आत्माराम सेठी, राजेंद्र शर्मा, रामचंद्र जेई, लक्ष्मीचंद चंद, कृष्ण मुरारी, नरेंद्र बांसल, रामकिशन लाइनमैन, महेंद्र पाल, झंडाराम, जनकराज, शशि मोहन, चंद्रभान, राधाकृष्ण मेहता, कृष्ण कुमार शर्मा, राधेश्याम जेई, एक्सईएन गुलशन वधवा सहित पेंशनर एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
फोटो: