सीडीएलयू के यूएसजीएस में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
Jul 26, 2025, 14:01 IST
| 
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज़ द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं हरित परिसर की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज़ के डीन प्रो. सुशील कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों के शिक्षकगण, गैर-शिक्षण कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
प्रो. सुशील कुमार ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष न केवल हमारे जीवन के लिए आवश्यक प्राणवायु प्रदान करते हैं, बल्कि यह पृथ्वी के संतुलन को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उनके संरक्षण का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे इन लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करेंगे और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे।