हरियाणा में कबड्डी महाकुंभ के लिए इस दिन होंगे ट्रायल, इस जिले में होंगे ट्रायल
| Jan 17, 2025, 17:07 IST
mahendra india news, new delhi
खेल विभाग द्वारा 20 जनवरी को पुरुष तथा महिलाओं के सीनियर वर्ग के लिए हरियाणा कबड्डी खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता अंबाला जिला के तहसील नारायणगढ़ के गांव बढ़ागढ़ में आयोजित होगी।
हरियाणा में सिरसा के जिला खेल अधिकारी जगदीप ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के जोन स्तर पर 18 जनवरी को भीम स्टेडियम, भिवानी ट्रायल लिए जाएंगे। महाकुंभ प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 2 लाख रुपये, द्वितीय टीम को 1 लाख रुपये व तृतीय टीम को 50 हजार रुपये की इनाम राशि प्रदान की जाएगी। ट्रायल देने के इच्छुक खिलाड़ी 18 जनवरी को सुबह 09:00 बजे भीम स्टेडियम, भिवानी में जिला खेल अधिकारी, भिवानी को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें।
