home page

गांव बुर्जभंगू गौशाला में स्वामी राजेंद्रानंद महाराज को दी श्रद्धांजलि

 | 
Tribute paid to Swami Rajendrananda Maharaj in village Burjbhangu Gaushala

mahendra india news, new delhi
सिरसा गांव बुर्जभंगू स्थित श्री हरिराम गौशाला में जिलाध्यक्ष योगेश बिश्नोई की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन धारण कर स्वामी राजेंद्रानंद महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित किए और परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

इस मौके पर योगेश बिश्नोई ने कहा कि स्वामी राजेंद्रानंद महाराज ने अपना संपूर्ण जीवन गौसेवा में समर्पित कर दिया था। सरकार से गौवंश के लिए गौशालाओं को अनुदान के लिए स्वामी राजेंद्रानंद महाराज ने लंबा संघर्ष किया और सरकार ने उनके संघर्ष को अमलीजामा पहनाते हुए हाल ही में करोड़ों रुपए की राशि अनुदान के रूप में वितरित की है।

उन्होंने कहा कि यही नहीं गौशालाओं में कथा के दौरान जो भी राशि एकत्रित होती थी, उसे वे गौवंश की सेवा में दान स्वरूप भेंट कर देते थे। ऐसे परम गौभक्त व महान संत का अचानक इस दुनियां से जाना कभी पूरी न होने वाली क्षति है। इस मौके पर ज्ञानचंद, होशियार सिंह, मुलखराज, विजयपाल, रामजीलाल, रामपाल, रामस्वरूप, सुभाष चंद्र, धर्मपाल सहित अन्य गौभक्त उस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now