सिरसा में तृप्ता चिटकारा को बनाया धार्मिक शाखा का अध्यक्ष

 | 
Tripta Chitkara was made the president of the religious branch in Sirsa
mahendra india news, new delhi

अखिल भारतीय सेवा संघ महिला धार्मिक शाखा सिरसा की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. इंद्र गोयल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शुरू से ही धार्मिक कार्यक्रमों को समर्पित तृप्ता चिटकारा को शाखा अध्यक्ष, सीमा फुटेला को सचिव, मीना जैन को कोषाध्यक्ष, विशु बत्रा को सहसचिव, गुरदेव कौर को पी आर ओ एवं डिंपल अरोड़ा को उपाध्यक्ष बनाया गया। अखिल भारतीय सेवा संघ एक सामाजिक एवं धार्मिक संस्था होने के कारण यह धार्मिक संस्था के रूप में कार्य करेगी, जिसमें संकीर्तन, सुंदरकांड, रामायण पाठ, भागवत कथा, गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ, लंगर भंडारा एवं अन्य धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। 

शाखा अध्यक्ष तृप्ता चिटकारा ने कहा कि सिरसा की सभी महिलाएं मिलकर कम से कम महीने में एक धार्मिक कार्य अवश्य करेंगी। परमजीत कौर मांड्या महिला प्रमुख हरियाणा ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि सिरसा महिला धार्मिक शाखा एक नए रूप में धार्मिक अनुष्ठान के कार्य करेगी, जिससे समाज में जितनी भी नकारात्मक ऊर्जा है उसको समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. इंदर गोयल ने कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ समाज में सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों का भी आयोजन विभिन्न शाखाओं द्वारा करेगी, ताकि समाज में धर्म का संचार हो सके, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार हो और जबकि सामाजिक संस्था का अपना एक अलग महत्व है और यदि सामाजिक संस्था भी धार्मिक कार्य करती है तो समाज में सामाजिक और धार्मिक कार्य समानांतर चलते रहें तब समाज एक नई उन्नति की और अग्रसर होता है। महिला धार्मिक संस्था सिरसा के अध्यक्ष तृप्ता चिटकारा, राष्ट्रीय महासचिव से विनोद धवन, प्रांतीय महासचिव मुकेश वर्मा, शाखा अध्यक्ष सूरज बंसल, संजीव मेहता, अशोक चाचान और विशेष तौर पर डा. योगेश विधानी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
 

WhatsApp Group Join Now