हरियाणा में खड़े ट्रक में अचानक लगी आग, मची अफरा तफरी
Jan 10, 2025, 13:29 IST
| हरियाणा के फरीदाबाद में एक ट्राले में अचानक आग लग गई। यह घटना नेशनल हाईवे-19 पर स्थित गदपुरी टोल प्लाजा पर हुई, इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से ट्राला पूरी तरह से जलने लगा, लेकिन गनीमत रही कि ट्राला का ड्राइवर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ।