चौपटा के चौधरी देवीलाल चौक पर टायर फटने से पलटा ट्रक, बाल बाल बचा चालक
नाथूसरी चौपटा के चौधरी देवीलाल चौक पर वीरवार रात्रि को ट्रक का अचानक टायर फट गया। इससे ट्रक चौक की ग्रिल तोड़ते हुए पलट गया। हालांकि ट्रक चालक बाल बाल बच गया। शुक्रवार सुबह क्रेन की सहायता से ट्रक को रोड से हटाया गया।
पंजाब के मानसा से ट्रक चालक बहादुर सिंह ट्रक में रोटा वेटर लेकर राजस्थान के जयपुर में जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही चौपटा में चौधरी देवीलाल चौक के समीप पहुंचा। इसी दौरान अचानक ट्रक का टायर फट गया। इससे ट्रक ग्रिल से टकराते हुए रोड के बीच बीचों पलट गया।
शुक्रवार को सुबह के समय ट्रक पलटने से वाहन चालकों को भी गुजरने में परेशानी झेलनी पड़ी। इसके बाद क्र्रेन की सहायता से ट्रक को रोड से हटाया गया। ट्रक चालक बहादुर सिंह ने बताया कि ट्रक का अचानक टायर फट गया। इससे ट्रक अनियंत्रित हो गया। इससे ट्रक पलट गया।
