home page

पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने चौपटा में बैठक कर लिया ये फैसला

 | 
Turban handle Jatta Kisan Sangharsh Samiti took this decision in a meeting in Chowpata
mahendra india news, new delhi

23 फरवरी 2025 को हिसार होने वाली पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा की रैली के लिए चलाया जा रहे अभियान के तहत हरियाणा के सिरसा में संत हरिश्चंद्र धर्मशाला चौपटा  में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति चोपटा ब्लॉक की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रैली के लिए किसानों को निमंत्रण दिया गया। 


पगड़ी संभाल जट्टा किसान समिति जिला प्रधान सतीश बैनीवाल ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान व हिसार जिला प्रधान सतीश बैनीवाल व सिरसा जिले की मीटिंग बलदेव चाहरवाला, के नेतृत्व में नाथूसरी चोपटा ब्लॉक का सम्मेलन किया गया।  जिसमें मुकेश बेनीवाल को ब्लॉक की जिम्मेदारी दी गई और इस ब्लॉक कमेटी में विकास जोगीवाला, मांगेराम पूनिया खेड़ी, वेद प्रकाश सहारण रामपुरिया ढिल्लों, सतपाल लुदेशर, सतवीर नाथुसरी , सुंदर पाल शाहपुरिया, जगतपाल चाहरवाला सहित 8 सदस्य कमेटी गठित की गई । 


इस मीटिंग में नहरों में दो सप्ताह पानी व खाद के साथ जबरदस्ती दे रहे नैनो युरिया  व अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। जिसमें करीब 10 गांवों के किसान साथियों ने हिस्सा लिया।  बलदेव, राकेश चाहरवाला विनोद खेतलान, सुरेश ,सुभाष, धर्मवीर, विजेंद्र  प्रताप सिंह मनदीप ,रोहतास पूनिया विजय कुमार वह अन्य किसान साथियों ने पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने जुड़ने का काम किया और सभी गांव के साथियों ने 23 फरवरी को हिसार होने वाली किसानों की रैली में बहुत बड़ी संख्या में शामिल होने का वादा किया।

WhatsApp Group Join Now