सिरसा में आसमान बिजली गिरने से दो पशुओं की मौत

हरियाणा के सिरसा में गांव बरूवाली द्वितीय के अंदर दोपहर बाद अचानक आई अंधड़ व बरसात के बीच आसमानी बिजली गिरने से दो पशुओं की मौत हो गई। किसान रामअवतार चाहर के मकान में बाड़े में आसमानी बिजली गिर गई। इस घटना में बाड़े में बंधी एक गाय व बछड़ी आसमानी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
पशुपालक किसान रामअवतार चाहर ने बताया शुक्रवार दोपहर बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए और बादल गरजने लगे। इस दौरान तेज धमाके के साथ बिजली पड़ी। उनके घर में बने पशु बाड़े में जोरदार धमाका हुआ। बिजली की चपेट में आने से उसकी अमेरिकन नस्ल की गाय व साहिवाल नस्ल की बछड़ी की मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पशुपालन विभाग के वेटनरी सर्जन डा. विजय बैनीवाल, वीएलडीए प्रमोद कुमार, सरपंच प्रतिनिधि दलीप छिंपा सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे।