home page

सिरसा जिले के गांव माधोसिंघाना में दो दिवसीय किसान मेला व प्रदर्शनी संपन्न, 500 किसानों को किया सम्मानित

 | 
Two day farmers fair and exhibition concluded in village Madhosinghana of Sirsa district, 500 farmers honored
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिले के गांव माधोसिंघाना में एफओपी द्वारा नाबार्ड व आईएफडीसी के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला व प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन अवसर पर चौ. चरणसिंह हकृवि के कुलपति डा. बीआर कांबोज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 


चौ. चरणसिंह हकृवि के कुलपति डा. बीआर कांबोज ने डा. कंबोज ने कहा कि इस प्रकार के मेले पहले राज्य स्तर पर ही देखने को मिलते थे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर मेले व प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर एफओपी की सराहना की और उन्हें साधुवाद दिया। डा. कांबोज ने कहा कि इस प्रकार के कृषि मेलों से किसानों में खेती के प्रति जागरूकता आएगी। 

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है कि किसानों की आर्थिक रूप से सुदृढ़ करते हुए आय को दोगुणा किया जाए। इस प्रकार के कार्यक्रम किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। किसान यहां न केवल खेतीबाड़ी के गुर सीख सकता है, बल्कि नई तकनीक अपनाकर कम खर्च में अधिक मुनाफा कमा सकता है। उन्होंने मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाई गई सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर डा. ओपी बिश्नोई ने किसानों को गेहूं की उन्नत किस्मों व पैदावार को किस प्रकार बढ़ाया जाए, के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि किसान यूनिवर्सिट के मुताबिक बीजोपचार व खाद का प्रयोग करेगा तो उत्पादन में बढ़ोत्त्तरी होगी। इस मौके पर मौसम विशेष डा. मदन खिचड़ ने भी किसानों को मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए फसलों की समय-समय पर देखभाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एफओपी चेयरमैन श्रवण बैनीवाल नेकहा कि ग्रामीण स्तर पर मेले व प्रदर्शनी का ये पहला प्रयास था, जोकि अद्भुत रहा। सैकड़ों कंपनियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर किसानों के ज्ञान में वृद्धि की। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयास लगातार जारी रहेंगे, ताकि किसानों को किसानी की उन्नत तकनीकों का ज्ञान करवाकर उनके आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाया जा सके। 

इस मौके पर पहले रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 500 किसानों को स मानित किया गया। वहीं एफओपी की ओर से मु यातिथि व कंपनी अधिकारियों को भी स मानित किया गया। इस मौके पर साहबराम पूनियां, इफको से साहिल, आईएफडीसी से केके तिवाड़ी, संदीप सिंह, अश्वनी उपस्थित रहे। मंच संचालन इफको से साहिल ने किया।

WhatsApp Group Join Now