हरियाणा के माधोसिंघाना गांव में दो दिवसीय किसान मेला व प्रदर्शनी इस दिन से
गांव माधोसिंघाना में विशाल किसान मेला व प्रदर्शनी 13-14 जनवरी को ताज रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा। सिरसा एफपीओके (भारत सरकार) के चेयरमैन श्रवण बैनीवाल व निदेशक विजय बैनीवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में जिला स्तर के किसान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में सैकड़ों कंपनियां कृषि उत्पादों की स्टॉल लगाएंगी। उन्होंने बताया कि इस मेेले में किसानों का प्रवेश फ्री है।
मेले में शिरकत करने के लिए जो किसान पहले रजिस्ट्रेशन करवाएगा, उसे एक टॉकन दिया जाएगा, जिसका दोनों दिनों में लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा। लक्की ड्रॉ में 500 किसानों को पुरस्कार देकर स मानित किया जाएगा। बैनीवाल ने बताया कि किसान मेले में किसानों को कृषि विशेषज्ञों द्वारा कृषि की उन्नत किस्मों व तकनीकों के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा। किसानों को ये भी बताया जाएगा कि वो कम लागत में उत्पादन किस प्रकार से बढ़ा सकते हंै। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें पंजाबी व हरियाणवी कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
कनक विशेषज्ञ डा. ओपी बिश्नोई व मौसम विशेषज्ञ मदन खीचड़ भी किसान मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। इसके अलावा एचयूए के अनेक कृषि वैज्ञानिक भी मेले में अपनी बहमुल्य सेवाएं देंगे। इसके अलावा प्रगतिशील किसान, खेती व बागवानी से जुड़े किसान भी मेले में अपने अनुभव सांझा करेंगे।