home page

शाह सतनाम जी कॉलेज आॅफ एजुकेशन में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का समापन, इस प्रकार रहे परिणाम

 | 
t Shah Satnam Ji College of Education, results were as follows

 mahendra india news, new delhi
सिरसा। शाह सतनाम जी कॉलेज आॅफ एजुकेशन में एकेडमिक एंड कल्चरल कमेटी तथा आर्ट एंड लिटरेसी क्लब के सौजन्य से और चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के युवा कल्याण निदेशालय के निर्देशानुसार आयोजित दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशासिका डॉ. चरणप्रीत कौर, प्राचार्या डॉ. रजनी बाला एवं सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 

 

पहले दिन फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, प्रश्नोत्तरी, कार्टूनिंग और पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जबकि दूसरे दिन हरियाणवी नृत्य, पंजाबी गिद्दा, हिंदी व अंग्रेजी भाषण, मिमिक्री, मोनो एक्टिंग, गायन व वाद्य यंत्र वादन की प्रस्तुतियां दी गईं। मंच संचालन मंजीत कौर व करणपाल कौर (बी.एड. द्वितीय वर्ष) ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ. मोना सिवाच और गुरजोत कौर शामिल रहीं। परिणामों की घोषणा सहायक प्रोफेसर सुरेश कुमार ने की। समापन अवसर पर डॉ. चरणप्रीत कौर ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा को पहचानने व निखारने का अवसर देती हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और अन्य विद्यार्थियों को भविष्य में भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
-

इस प्रकार रहे परिणाम
प्रश्नोत्तरी: गुनगुन, मोक्षा, पूजा (बी.एड. प्रथम वर्ष)
कार्टूनिंग: प्रथम मंजीत कौर, द्वितीय हसनप्रीत कौर व करणपाल कौर, तृतीय पारसी
पेंटिंग: प्रथम मोनिका, द्वितीय मंजीत कौर व पारसी, तृतीय करणपाल कौर
वीडियोग्राफी: प्रथम जशनदीप, द्वितीय कासप्रीत, तृतीय संतोष कुमारी
फोटोग्राफी: प्रथम मंजीत कौर, द्वितीय करणपाल कौर, तृतीय पारसी
पंजाबी नृत्य: प्रथम सलोनी, द्वितीय पूजा, तृतीय जानवी

WhatsApp Group Join Now


हरियाणवी नृत्य: प्रथम अंकिता, द्वितीय पारसी, तृतीय पंकज रानी
कंटेम्पररी नृत्य: प्रथम गुनगुन, द्वितीय भव्य, तृतीय जानवी
अंग्रेजी भाषण: प्रथम गुनगुन, द्वितीय जानवी, तृतीय मोक्षा
हिंदी भाषण: प्रथम मंजीत कौर, द्वितीय भावना, तृतीय कुलदीप कौर
वाद्य यंत्र वादन: प्रथम प्रमिंदर (एम.एड.), द्वितीय जशनदीप, तृतीय पारसी
गायन: प्रथम अनमोल कौर, द्वितीय मोक्षा, तृतीय मंजीत कौर
मिमिक्री: प्रथम हसनप्रीत कौर, द्वितीय पारसी, तृतीय अर्जुन
मोनो एक्टिंग: प्रथम मंजीत कौर, द्वितीय करणपाल कौर