home page

सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, रिंग सेरेमनी से लौटते वक्त डिवाइडर से टकराई कार

 | 
Two friends died in a road accident, car collided with a divider while returning from the ring ceremony
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में फतेहाबाद जिले से हैं। जिला फतेहाबाद के जाखल के 2 युवकों की देर रात्रि पंजाब के पटियाला में एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे के दौरान 3 युवक घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर हालत के चलते पटियाला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस हादसे के बाद जाखल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक दोनों युवक अविवाहित थे और जिनकी आयु करीबन 25 वर्ष के थे। दोनों जाखल में व्यापार करते थे।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कार में युवक अपने दोस्त की रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए संगरूर के दिड़बा में गए थे। इसी दौरान रात्रि को घर लौटते वक्त उनकी कार धुंध के कारण डिवाइडर से जा टकराई। पंजाब पुलिस ने सूचना के आधार पर युवकों को अस्पताल पहुंचाया। 

पता चला है कि जाखल मंडी के चार दोस्त अंशुल गर्ग, अतुल गोयल, हिमांशु गोयल, चैरी खिप्पल अपने एक दोस्त की रिंग सेरेमनी में शामिल होने गये हुए थे। इसके लिए शुक्रवार शाम को कार में संगरूर के दिड़बा के लिए निकले थे। रास्ते में मूनक में एक और दोस्त कार में सवार हो गया। इसके बाद जब कार्यक्रम समाप्त हुआ इसके बाद देर रात्रि सभी युवक कार में वापस जाखल की तरफ आ रहे थे। 

WhatsApp Group Join Now

इसी दौरान कार जब वे पटियाला के पातड़ां क्षेत्र के गांव दुगाल के पास पहुंचे तो धुंध के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसके चलते कार डिवाइडर से जा टकराई। इस दर्दनाक दुर्घटना में अंशुल व अतुल की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसो के बाद राहगीरों की सूचना पर पंजाब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को संभाला। 

बताया जा रहा है कि इस हादसे में हिमांशु को अधिक गंभीर चोटें लगने पर उसे पटियाला रेफर किया गया है, जबकि चैरी व मुनक निवासी युवक को कम चोटें लगने से उनकी जान बच गई।