home page

नाथूसरी चोपटा में 2 घण्टे का विरोध प्रदर्शन, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने से बिजली विभाग में होंगे ज्यादा हादसे: खोड

 | 
Two-hour protest in Nathusari; implementation of online transfer policy will lead to more accidents in the electricity department: Khod

mahendra india news, new delhi

ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में एचएसईबी वर्कर्स यूनियन का सब डिवीजन नाथूसरी में 2 घण्टे का विरोध प्रदर्शन नाथूसरी सब डिवीजन कार्यालय में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान राकेश जांगड़ा ने की और मंच संचालन सुनील जाखड़ ने किया। इसमें विशेष रूप से केन्दीय परिषद से प्रांतीय प्रेस प्रवक्ता श्याम लाल खोड ने शिरकत की। 


उन्होंने बताया कि सरकार बिजली विभाग जैसे टेक्निकल विभाग के सभी कर्मचारियों को ऑनलाइन पॉलिसी में लिया गया है, जिससे टेक्निकल स्टाफ  के लगातार तबादले से एक्सीडेंट के खतरे बढ़ेंगे। बिजली कर्मचारी 24 घण्टे निर्बाद्ध बिजली आपूर्ति देने की ड्यूटी करता है, जिससे वह विभाग व समाज के कार्य में समन्वय स्थापित नहीं कर सकता। इससे पहले भी विभाग द्वारा एलडीसी, जेई व अन्य पदों पर अपनाई ऑनलाइन पॉलिसी में भी कई खामी रही थी, 


जिसका विरोध यूनियन द्वारा पहले भी दर्ज करवा चुकी है, लेकिन उसका समाधान करने की बजाय नई पॉलिसी थोपी जा रही है। जिसका यूनियन द्वारा सब यूनिट स्तर पर 12 से 16 दिसंबर तक, 17 से 19 दिसंबर को यूनिट स्तर 23 दिसम्बर को सर्कल स्तर व 7 जनवरी को हिसार में 10 बजे से 12 बजे तक 2 घण्टे का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। अगर निगम मैनेजमेंट ने इस आदेश को वापिस नहीं लिया तो यूनियन उग्र प्रदर्शन करने व हड़ताल पर जाने से भी नहीं हिचकेगी, जिसकी पूर्ण जिम्म्मेवारी निगम प्रशासन की होगी। 

WhatsApp Group Join Now


इस प्रदर्शन में सतबीर सिंह अर्धशहरी मण्डल के वरिष्ठ उपप्रधान, भजन लाल, शमशेर सिंह, सतीश, प्रकाश सिंह, जगदीश चन्द्र, राजेश, विक्रम, घनश्याम, नन्दलाल, संजय, सोना राम,अमित, अमरजीत, बुद्धि सिंह, राजेश, देवीलाल, सुनील, विनोद व अन्य कर्मचारी साथियों ने भाग लिया।