हरियाणा में चौपटा के पास बड़ा सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर
Updated: Aug 27, 2024, 19:03 IST
| mahendra india news, new delhi
चौपटा क्षेत्र के गांव माखोसरानी से डिंग मंडी रोड पर गांव माखोसरानी के पास वरूवाली नहर पुल के पास मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गयाा। यहां पर पिकअप ने सामने से आ रहे बाइक के टक्कर मार दी। इससे दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक को गंभीर हालत में सिरसा के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया।
मंगलवार शाम को करीब चार बजे सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार वरूवाली नहर के समीप अचानक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार गांव नरलेखड़ा निवासी 19 वर्षीय अजीत पुत्र कृष्ण, 21 वर्षीय रमेश पुत्र बलराज जबकि गुरप्रीत के गंभीर चोट लगी। राहगिरों ने तुरंत घायलों को चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दखिल करवाया गया। जहां से तीनों को सिरसा नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया।