home page

हरियाणा में सड़क हादसे के दौरान दो छात्रों की मौत, लाइब्रेरी में पढ़ने जा रहे थे छात्र

 | 
Two students died in a road accident in Haryana, students were going to study in the library
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में झज्जर जिले से हैं। जहां जमालपुर गांव में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में बुलेट सवार 2 विद्यार्थियों  की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना उस वक्तहुइ्र जब छात्रों की बुलेट स्कूल बस से टकरा गई। मृतक छात्रों की पहचान साहिल और नवदीप के रूप में हुई है, जो जमालपुर गांव के निवासी थे।

 इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर गांव व आसपास के गांव में दौड़ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


बताया जा रहा है कि दोनों छात्र छुछकवास की एक लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए बुलेट पर सवार होकर निकले थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों के शवों को झज्जर के सामान्य अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। 

पुलिस ने स्कूल बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।