home page

आंध्र प्रदेश में आपस में टकराई दो ट्रेनें, 8 की मौत तो 20 पैसेंजर घायल

बालासोर जैसा हादसा हुआ यह भी हादसा

 | 
बालासोर जैसा हादसा हुआ यह भी हादसा

mahendra india news, new delhii

आंध्र प्रदेश में दो रेलगाडिय़ों के बीच टक्कर में एक ट्रेन पटरी से उतर गई. इस दुघर्टना में 8 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 20 पैसेंजर घायल हो गये। इन घायलो में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा भी ओडिशा के बालासोर जैसा रेल हादसा हुआ है। 

दुघर्टना के बाद राहत और बचाव का कार्य चल रहा है। विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर और विशाखापत्तनम-रागडा पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर हुई है। इस हादसे में 4 कोच पटरी से उतर गये। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। वहां के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं घायलों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। 

आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा रेस्क्यू का कार्य चल रहा है, सभी को बचा लिया गया है। टीमें तैनात हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात की समीक्षा की है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अलामंदा और कंटकपल्ले खंड के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने के मद्देनजर बने हालात का जायजा लिया। रेलवे अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। 

WhatsApp Group Join Now

रेलवे और पुलिस प्रशासन मौके पर
हादसे के बाद मंडल रेल प्रबंधक के अनुसार दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर रवाना की गई हैं। डीआरएम ने बताया कि बचाव दल तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। ट्रेनों के टकराने से घटनास्थल पर बिजली के तार टूट गये। जिससे एरिया में अंधेरा हो गया। जानकारी के अनुसार रात्रि की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है।