home page

नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत पुलिस ने लाखों रूपयों की डोडा चूरा पोस्त सहित युवक को किया काबू

 | 
Under Operation Trackdown in Nathusari Chaupata area, police arrested a youth with poppy husk worth lakhs of rupees
mahendra india news, new delhi

 पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे महा अभियान व ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं । नशा तस्करों का सिरसा पुलिस की नजरों से बच पाना अब पूरी तरह से नामुमकिन हो गया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिरसा दीपक सहारन ने बताया कि जिला की नाथूसरी चौपटा थाना की कागदाना पुलिस चौकी की एक टीम नाकाबंदी के दौरान गांव गुसाईआना से गोगामेड़ी रोड़ पर मौजूद थी । 


नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी । चेकिंग के दौरान गोगामेड़ी राजस्थान की तरफ से एक स्वीफट गाड़ी आती हुई दिखाई दी । उक्त गाड़ी सवार युवक सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक घबरा गया और गाड़ी को वापस मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा । 

रास्ता तंग होने के कारण गाड़ी अचानक बंद हो गई ।शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त गाड़ी सवार युवक को काबू कर वापस मोडक़र भगाने का कारण पूछा तो कार सवार युवक कोई संतोष जनक जवाब नही दे पाया । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर गाड़ी की डिग्गी खोलकर चेक किया तो गाड़ी की डिग्गी से तीन कट्टे प्लास्टिक के भरे हुए मिले । मौका पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर प्लास्टिक के कट्टों को खोलकर नियमानुसार तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टों में से लाखों रुपए का 46 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बलजीत सिंह उर्फ भाटी पुत्र प्रताप सिहं निवासी गांव घुसाईआना थाना नाथूसरी चौपटा जिला सिरसा के रुप में हुई है । 

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ नाथूसरी चौपटा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त डोडा चूरा पोस्त राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र से लेकर आया था और उसे रानियां व उसके आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था । उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर डोडा चूरा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी अति आवश्यक है,ताकि नशे के खिलाफ महा अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके । 

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, गली तथा मोहल्ले की संपूर्ण जिम्मेवारी लेगा तथा न तो वह खुद नशा करेगा और न ही अपने आस-पास नशा बिकने देगा,तो निश्चित रुप से समाज नशा मुक्त होगा । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा का कारोबार करने वालों की असली जगह जेल में है,इसलिए निसकोंच होकर विभिन्न प्रकार का नशा बेचने वालों की सूचना मोबाइल नंबर 8814056100 व 8814011620 पर व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से दे सकतें है । नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा ।