home page

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मकान बनाने इस दिन आऐगी खातों में राशि

 | 
Under the Pradhan Mantri Awas Yojana, money will be credited to the accounts of the poor to build houses on this day

mahendra india news, new delhi

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मकान बनाने इस दिन आऐगी खातों में राशि


हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मकान बनाने के लिए अब तक वेरीफाई किए गए करीबन 70,000 लाभार्थियों के खातों में राशि जल्द आएंगे। उन्होंने बताया कि 150 करोड़ रुपए की राशि 20 तारीख तक स्थानांतरित कर दी जाएगी। 


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहा कि प्रदेश में गरीब लोगों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एक पोर्टल बनाया हुआ है जिस पर पंजीकरण के बाद आवेदक को वेरीफाई किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने की गारंटी किसी की है तो वह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की है। 
 

मुख्यमंत्री नायब सैनी किसानों के कर्ज पर दिया जवाब, हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। जिसमें प्रदेश के कई विधायकों ने मुद्दे उठाए। इनका जवाब भी दिया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी किसानों के कर्ज को लेकर उठाए गये मुद्दे का जवाब दिया। अभी तक हुई कार्रवाई ऐसे रही है। 

WhatsApp Group Join Now

HARYANA विधानसभा का बजट सत्र 
हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही जारी 
विधायक लक्ष्मण यादव ने उठाया स्वास्थ्य सुविधाओं का मुद्दा 

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दिया जवाब 
रेवाड़ी में नागरिक अस्पताल का काम जल्द पूरा किया जाए।


-----------------------------

विधायक मूलचंद शर्मा ने उठाया अवैध कब्जे का मुद्दा 

मंत्री विपुल गोयल ने दिया जवाब 

एक कनाल भूमि पर कुछ लोगों का अवैध कब्जा - विपुल गोयल 
उसे जमीन का मामला कोर्ट में लंबित है - विपुल गोयल 
पंचायती जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए सरकार तट पर - विपुल गोयल 

-----------------------------
गुहलाचीका में पुल का निर्माण कब तक होगा देवेंद्र हंस 

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने दिया जवाब 
2025- 26 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा - रणबीर गंगवा 

-----------------------------

जस्सी पेटवाड़ ने उठाया सड़क का मुद्दा 

F-भूमि पोर्टल के जरिए अधिकतर लोगों की सहमति मिली 

नारनौंद की जनता 20 फीट की सड़क से जाने को मजबूर 

घग्गर नदी से नहर निकालने का प्रावधान है - शीशपाल केहरवाला

इस प्रोजेक्ट से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा 
सिरसा में बाढ़ से छुटकारा मिलेगा नुकसान नहीं होगा 
जमीन उपलब्ध होगी तो प्रोजेक्ट शुरू करवाया जाएगा 

कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने दिया जवाब 
अभी नहर निकालने का कोई प्रावधान नहीं है - श्रुति चौधरी 

 -----------------------------
 
आदित्य चौटाला ने उठाए किसानों के कर्ज का मुद्दा 
किसानों का कर्ज कम करने के लिए क्या कदम उठाए 


मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिया जवाब 

किसानों को अंतिम टेल तक सिंचाई का पानी पहुंचा - मुख्यमंत्री 

पानी की उपलब्धता सीमित है-  मुख्यमंत्री

सरकार ने किसानों का कर्ज करने के लिए क्या किया ?- आदित्य चौटाला

मुख्यमंत्री नायब सैनी किसानों के कर्ज पर दिया जवाब 

कर्ज लेने और देने की एक प्रक्रिया है-  मुख्यमंत्री 

किसान मशीनों की खरीद के लिए कर्ज लेता है - मुख्यमंत्री 

किस समय पर कर्ज का भुगतान भी करता है - मुख्यमंत्री 

-----------------------------


मनमोहन भड़ाना ने उठाया अवैध कॉलोनी का मुद्दा 
किस आधार पर कलानियों को वैधता दी गई मनमोहन भड़ाना


 सैकड़ो कॉलोनी को नियमित किया-  विपुल गोयल 
कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं दी-  विपुल गोयल

 ----------------------------- 

विधायक सतपाल सांगवान ने उठाया डॉक्टरों की कमी का मुद्दा 
चरखी दादरी अस्पताल की भर्ती कब पूरी होगी ?


स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दिया जवाब 
561 डॉक्टर को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं - आरती राव