home page

पीटीआई के घरो का चूल्हा जलाने के बहाने, दूर दराज भेजकर चूल्हा बुझाने का काम कर रही सरकार : स्वामी जी

सिरसा के लघु सचिवालय मे पीड़ित साथियों ने स्टेट बॉडी के सदस्यों से समस्या को हल करवाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया
 | 
 सिरसा के लघु सचिवालय मे पीड़ित साथियों ने स्टेट बॉडी के सदस्यों से समस्या को हल करवाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया

mahendra india news, new delhi
हरियाणा पीटीआई संघर्ष के वरिष्ठ सदस्य स्वामी अजय कुमार (हिसार ) ने कहा कि पीटीआई के घरो का चूल्हा जलाने के बहाने, दूर दराज भेजकर चूल्हा बुझाने का काम सरकार कर रही है। जिला सिरसा मे बैठक के दौरान के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा कर सरकार गलत कर रही है। 


सिरसा के पीड़ित साथियों की समस्या से रूबरू होने के लिए सिरसा के लघु सचिवालय मे पीड़ित साथियों ने स्टेट बॉडी के सदस्यों से समस्या को हल करवाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जिला सिरसा के पीड़ित साथी और स्टेट बॉडी के गणमान्य सदस्य शामिल हुए। 

स्वामी जी ने अपने वक्तव्य मे कहा की सरकार पीटीआई के साथ घोर अन्याय कर रही है, प्रदेश का राजा तो अपने घर पर आराम कर रहा है और पीटीआई (प्रजा ) नौकरी के लिए 300 से 400 km तक पीड़ादायी यात्रा करके बच्चों को पढ़ाने व स्कूल मे अपना 100 % योगदान देता है और अपने बच्चों से इतनी दूर नौकरी करने पर मजबूर है | सरकार ने पीटीआई को स्कूल सहायक असिस्टेंट के पद पर लगाने के सारे नियमों को ताक पर रख कर दूर दराज ड्यूटी जान बूझकर दी ताकि इनको तंग किया जा सके |

SSA की पोस्ट ग्रह जिले की न्युक्ति के लिए होती है ना की 300/400 किलोमीटर के लिए |  | रोहतक के साथी अमरजीत ने भी पीटीआई की पीड़ा को उठाया और महिला PTI को दूर दराज पोस्ट देने पर ऐतराज़ जताया और सरकार से उनको ग्रह जिले मे वापस लाने का आग्रह किया | हरियाणा मे बहुत से pti (ssa )ऑनरोड़ है, जिनकी ना ही HKRN अधिकारी सुनते है ना ही हरियाणा सरकार| कुछ साथियों ने तो सरकार कि नीतियों से तंग आकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली है

WhatsApp Group Join Now

|जिला सिरसा से ब्लॉक ऐलनाबाद प्रधान सुन्दर ठाकुर ने भी PTI साथियों की समस्या रखते हुए कहा की सरकार ने PTI के साथ नौकरी के नाम पर भद्दा मज़ाक किया | गठबंधन की सरकार ने निर्दोष PTI को बलि का बकरा बनाया | एक तरफ हरियाणा सरकार अनुकम्पा पॉलिसी के तहत महिलाओ को नौकरी दे रही है और दूसरी तरफ एक्सग्रेसिया के तहत महिला PTI को हटा कर सरकार  अपनी मंशा को जाहिर कर रही है कि उनके मन मे महिलाओ का मान सम्मान मात्र एक दिखावा है |

एक तरफ  सरकार कहती है कि हम किसी से भेदवाव नहीं करते और दूसरी तरफ pti के साथ भेदभाव कि राजनीति कर रही है | इस मौक़े पर राकेश कुमार, सुनील कुमार,बंसी लाल, बीर सिंह, नरेश कुमार, जुगल किशोर,रविनैन,अरविन्द कुमार,बॉबी ,सत्यपाल,जीवन इंसा , राजेंदर कुमार, कविता किरोड़ीवाल , रामगोपाल आदि पीटीआई मौजूद रहे