सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर माह बिजली फ्री मिलेगी: कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता

 | 
 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर माह बिजली फ्री मिलेगी: कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता
mahendra india news, new delhi

HARYANA के स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री DR. कमल गुप्ता ने कहा कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट- 2024 पेश किया गया। ये बजट गरीबों, युवाओं, महिलाओं व किसानों और मध्यम वर्ग को समर्पित बजट है। यह उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन करेगा। इस बजट में हरियाणा के लिए भी इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास को लेकर प्रावधान किया गया है। 


डा. कमल गुप्ता रविवार को स्थानीय हरियाणा में SIRSA के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिलाध्यक्ष बीजेपी शीशपाल कंबोज, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य जगदीश चोपड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह, निताशा सिहाग, सुरेंद्र आर्य, डा. भीम, सतीश जग्गा, कपिल सोनी, विकास कालूआना प्रमोद कंबोज, लक्खा राम कंबोज, तरसेम सामा, मीरा देवी, बलवंत शैली मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि मध्यम आय वर्ग को आयकर में छूट देकर सराहनीय फैसला लिया है। अब 7.75 लाख रुपए तक इनकम पूरी तरह कर मुक्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बजट में यह छूट दिए जाने से मध्यम वर्ग को साढ़े सत्रह हजार रुपए का सीधा सीधा लाभ मिलेगा। वेतन भोगी कर्मचारियों छोटे दुकानदारों, अपना व्यवसाय चला रही गृहणियों को इससे बड़ा लाभ मिलेगा। 

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में महिलाओं और लड़कियों के लिए फायदा पहुंचाने वाली स्कीमों के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान, सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री, 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का वादा किया गया है। 

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने 48 लाख करोड़ का बजट पेश किया है जोकि वर्ष 2013-14 में पेश किए गए बजट से तीन गुना अधिक है। लखपति दीदी योजना के तहत 3 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्तिकरण पर बल दिया गया है, इसके लिए 3 लाख करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। स्‍कीम के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को सरकार की ओर से कई तरह की स्किल ट्रेनिंग देकर उन्‍हें स्‍वरोजगार के योग्‍य बनाया जाता है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सके। 
 

News Hub