केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज साधेंगे चुनावी समीकरण अजमेर से, डेढ़ किलोमीटर लंबा होगा रोड शो
mahendra india news, new delhi
राजस्थान में चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। चुनाव को लेकर प्रचार स्टार कर रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को अजमेर दौरे पर रहेंगे। अमित शाह अजमेर उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो आज करने जा रहे हैं। भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि अमित शाह का रोड शो शुक्रवार शाम 5 बजे जीसीए चौराहे से शुरू होगा।
इसके बाद रोड शो केसरगंज, गोल चक्कर, लाल कोठी, ट्रांसपोर्ट नगर पड़ाव शिवाजी पार्क क्लॉक टावर, मदार गेट होते हुए गांधी भवन पहुंचकर संपन्न होगा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह का यह रोड शो करीब 1.3 किलोमीटर लंबा होगा। रोड शो के लिए 15 जगह पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं।
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के रोड शो की तैयारी के लिए 12 कमेटी बनाई गई है। इनकी अलग-अलग कार्यों का जिम्मा दिया गया है। अमित शाह के रोड शो की शुरुआत में रथ से ही आमजन को संबोधित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कहा रोड शो के दौरान ही कुछ प्रमुख चेहरे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। रथ में भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी वासुदेव देवनानी, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी अनीता भदेल सहित कुछ प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे।
विजयनगर में डेढ़ बजे होगी सभा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कि शुक्रवार को सबसे पहले 1 बजकर 25 मिनट पर विजयनगर में सभा होगी। सभा के बाद वह नसीराबाद विधानसभा आएंगे। करीबन 3:10 बजे नसीराबाद में भी सभा आयोजित होगी। इसके बाद अमित शाह रोड शो के लिए अजमेर पहुंचेंगे। अमित शाह के अजमेर जिले के कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।