home page

केंद्रीय मंत्री 15 फरवरी करेंगे 3 राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण, रिंगरोड का भी होगा शिलान्यास

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू

 | 
कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू

mahendra india news, new delhi 

देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इससे आमजन को भी काफी फायदा मिल रहा है। अब इसी कड़ी में 
देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 15 फरवरी को कानपुर शहर आएंगे। वे चौड़े किए गए जीटी रोड, प्रयागराज राजमार्ग, नवनिर्मित उन्नाव-रायबरेली राजमार्ग का लोकार्पण करेंगे। 


आपको बता देें कि इन चारों परियोजनाओं की लागत करीब 17500 करोड़ रुपये है। रिंग रोड का शिलान्यास भी करेंगे। उनके आने की सूचना पर विभागीय अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने जोर शोर से कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

आपको बता दें कि एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री के 15 फरवरी को लोकार्पण, शिलान्यास के लिए यहां आने की जानकारी दी है।  एडीएम (सिटी) राजेश कुमार ने भी संभावना जताई है। इससे पहले 8 जनवरी को कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी के यहां पर उन्नाव और रायबरेली आगमन के लिए प्रोटोकॉल जारी हुआ था। पर अचानक कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था।