home page

हरियाणा पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा करेगा महापंचायत, इन मांगों को लेकर होगी महापंचायत

 | 
United Kisan Morcha will hold Mahapanchayat in Haryana and Punjab, Mahapanchayat will be held regarding these demands
mahendra india news, new delhi

 राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा व प्रदेशाध्यक्ष लखा सिंह अलीकां ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा हरियाणा के टोहाना में 4 जनवरी 2025 और 9 जनवरी 2025 को मोगा (पंजाब) में किसान महापंचायत होगी। एसकेएम का राष्ट्रीय नेतृत्व दोनों महापंचायतों में शिरकत करेगा। संयुक्त बयान में सभी देश व प्रदेशवासियों को सर्वप्रथम आने वाले नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने किसान नेताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा केंद्र सरकार द्वारा किए गए वायदों को दोहराते हुए कहा कि एमएसपी और कर्ज माफी समेत बुनियादी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे सभी संगठनों से तुरंत बातचीत कर इस मसले का हल निकाला जाए। 


पंजाब सीमा पर आमरण-अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाई जाए, ग्रेटर नोयडा के लुकसर जेल में बंद सभी किसानों को रिहा किया जाए और नई राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि आंदोलन व चुनावों के दौरान जितने भी किसानों पर केस दर्ज किए गए हैं, सभी केस रद्द किए जाएं। किसानों के साथ किए वायदे सरकार ने अभी तक पूरे नहीं किए हैं। जिसको लेकर किसान फिर से आंदोलन का रूख अपना रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि अगर जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जि मेदार सरकार होगी। किसान नेताओं ने कहा कि कोई भी किसान संगठन एक-दूसरे से अलग नहीं है। बेशक सभी संगठनों की विचारधारा अलग-अलग हो सकती है, लेकिन जब किसानी व मजदूरों के हकों की बात आती है तो वे सभी संगठन एक होकर अपने हकों की लड़ाई लड़ेंगे। सरकार किसान संगठनों का तोड़ने का अपने मन से वहम निकाल दे।

WhatsApp Group Join Now