home page

कैंसर से बचने के लिए ऑग्रेनिक गेहूं व फल-सब्जियों का करें इस्तेमाल: डा. मुकेश कुमार

 | 
To avoid cancer, consume organic wheat and fruits and vegetables: Dr. Mukesh Kumar

mahendra india news, new delhi
अमेरिकन ऑंकोलॉजी इंस्टीट्यूट (सर्वेश हेल्थसिटी), हिसार के तत्वावधान में हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज सिरसा व बाबा सरसाई नाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट के सिरसा के सहयोग से कैंसर के प्रति एक जागरूकता (जनरल अवेयरनेस ऑफ  कैंसर) का आयोजन श्री गौशाला के कांफ्रेंस हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम में कैंसर के सुपर-स्पेशलिस्ट डा. मुकेश कुमार जांदू (मेडिकल ऑंकोलॉजिस्ट) व उनके साथ उनके असिस्टेंट मैनेजर कपिल पांडे ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि कैंसर किसी को भी हो सकता है। 


इस दौरान डा. मुकेश कुमार ने बताया कि कैंसर से बचने के लिए हमें आर्गेनिक गेहूं, सब्ज़ी और फल का खान- पान करना चाहिए। हमें रंग से बनी हुई मिठाइयों या रंग दार चीज़ों को सेवन नहीं करना चाहिए। डा. मुकेश कुमार ने प्रोस्टेट कैंसर, मुंह और गले व सर्विक्स कैंसर, लंग कैंसर, बच्चे दानी का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और एसोफेगस कैंसर के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति देव खंड शिक्षा अधिकारी  सुनेश बिश्नोई ने की। इस अवसर पर डा. मुकेश कुमार जांदू कैंसर स्पेशलिस्ट व असिस्टेंट मैनेजर कपिल पांडे को दोनों संस्थाओं की तरफ  से स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया गया। इस अवसर पर बुक बैंक के अध्यक्ष गुरदीप सैनी, पेंशन समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मोहन गुप्ता, सुशील बागड़ी, राजकुमार खूंगर, गौरी शंकर गोदारा, मानसिंह गोदारा, राजकुमार निजात, सतीश मित्तल, सौजन्य विमलेश, नवीन सिंगला, बलवंत सिंह, नरेंद्र सिंह, रतन सिंह दुरेजा, प्रेम कंदोई, महेंद्र सिंह, नवीन सिंगला, अनिल सैनी, डी एस भांभू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।