home page

Uttarakhand: चारधाम यात्रा के लिए ये करना होगा अनिवार्य, इसी को लेकर ये फैसला

 | 
 उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए ये करना होगा अनिवार्य, 

mahendra india news, new delhi

देश की बड़ी खबरों में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रजिस्ट्रेशन यानि पंजीबरण को अनिवार्य कर दिया गया है। चार धाम की यात्रा को लेकर भीड़ बढ़ती जा रही है। इसी को लेकर ये फैसला लिया गया है। 


अब बिना रजिस्ट्रेशन कोई भी श्रद्धालु उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा है कि सभी प्रदेशों के मुख्य सचिव को इस निर्णय के बारे में अवगत कराया जा रहा है। 

उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के रविवार को कपाट खुल गए हैं। चार धाम में शामिल बद्रीनाथ मंदिर के कपाट को पूरे विधि-विधान, वैदिक मंत्रोच्चार और बद्री विशाल की जय के नारों के साथ खोले गये। इससे पहले ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर के बाहर गणेश पूजा हुई। बद्रीनाथ मंदिर को माह में श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है, मंदिर के कपाट पिछले वर्ष 14 नवंबर 2023 को बंद हुए थे।