हरियाणा के सिरसा में विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर टीकाकरण अभियान कल
Vaccination campaign tomorrow on World Veterinary Day in Sirsa, Haryana

सिरसा जिला के गांव कंगनपुर स्थित वेटरनरी पालीक्लिनिक में 26 अप्रैल को विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर निशुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। पशुपालन एवं डेयरिग विभाग के उपनिदेशक डा. सुखविन्द्र चौहान ने बताया कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर कंगनपुर स्थित वेटनरी पालीक्लिीनिक में पालतू और अवारा कुत्तों और बिल्लियोंका मु त एंटी रेबिज टीकाकरण और कृमिरहित शिविर मनाया जाएगा।
इसी के साथ ही रेबिज के प्रति जन जागरूगता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बत।या कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य रेबीज रोग पर नियंत्रण और इसका उन्मूलन करना है। दूसरी ओर पशु.चिकित्सक डा विशाल ने बताया कि कुत्तो के लिए उपलब्ध रेबीज वैक्सिन अत्यंत प्रभावी होती है। कुत्तो को रेबीज का टीका लगवाने से उनमें रेबीज वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा विकसित होती है।
टीकाकरण से कुत्तो में रेबीज होने का खतरा बहुत कम हो जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सही समय पर टीकाकरण करवाने से जानवरों और इंसानों को इस खतरनाक बिमारी से बचाया जा सकता है। यदि कोई कुत्ता रेबीज से संक्रमित है, तो यह वायरस उसके काटने पर अन्य जानवरों और इंसानों में फैल सकता है। पशु चिकित्सक डा. मदन लेगा ने बताया कि रेबीज एक खतरनाक जानलेवा बिमारी है और टीकाकरण ही इससे बचाव का विकल्प है। उन्होंने पशु प्रेमियों से अपील की है कि वे शिविर में अधिक से अधिक स या में आकर अपने जानवरों का टीकाकरण करवाएं।