सिरसा जेसीडी मेमोरियल कॉलेज में महिला दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, ये बने विजेता

हरियाणा के सिरसा में जेसीडी विद्यापीठ में स्थित जेसीडी मेमोरियल कॉलेज में वूमेन सेल और आईसीसी विभाग की तरफ से अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। कॉलेज की छात्राओं ने पोस्टर मेकिग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से इस दिवस को मनाया। छात्राओं ने पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से महिलाओं द्वारा निभाई जाने वाली विभिन्न भूमिकाओं को दर्शाया। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कि सेल्फी विद मदर,रोल मॉडल के बारे में स्पीच,नेल आर्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ जय प्रकाश व वशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ सुषमा एवं मैनेजमेंट कॉलेज की प्राचार्या डॉ हरलीन कौर शामिल हुईं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ शिखा गोयल द्वारा की गई। इस दौरान डॉ अमरीक गिल व वूमेन सेल के सदस्य किरण, चारु, नेहा, डॉ प्रगति राठी, डॉ बिंदिया, मोनिका मौजूद रहे, सोमवीर। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ कंवलजीत व इकवंत कौर ने निभाई।
डॉ जय प्रकाश ने कहा कि आज का युग ऐसा युग है, जिसमें महिलाओं को संविधान में कई अधिकार दिए गए हैं। आज महिलाएं इस विकासशील भारत को विकसित बनाने के लिए अपना पूरा योगदान दे रहीं है परंतु फिर भी उन्हें कई बार अलग-अलग रूपों में प्रताड़ित किया जाता है तथा उनके अधिकारों का हनन किया जाता है। आज हर साल किसी भी परीक्षा में महिलाएं समान रूप से शामिल होती हैं तथा कई बार पुरुषों से अधिक अंक भी लाती हैं, परंतु कहीं न कहीं यह भी सच है कि पैतृक सत्ता समाज होने के कारण पुरुषों को ही मान सम्मान दिया जाता है। ऐसे में अक्सर बेटियों में निराशा का भाव पैदा हो जाता है। हमारी संस्कृति हमें महिलाओं का सम्मान और उनको ऊंचा स्थान प्रदान करना सिखाती है और हमें उसके अनुसार चलना चाहिए। एक सभ्य समाज का दायित्व होता है कि महिलाओं को सशक्त बनाया जाए।
प्राचार्या डॉ शिखा गोयल ने विद्यार्थियों संबोधित करते हुए कहा कि समाज में पुरुष और महिलाओं के बीच के भेदभाव को मिटाकर समानता लाने के प्रयास के लिए महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है। अभी भी हमारे देश में स्त्रियां समानता और महिला सशक्तीकरण के लिए संघर्ष कर रही हैं।
आज के वैश्विकरण वाले प्रतिस्पर्धी दौर में महिलाएं सिर्फ घर ही नहीं संभालतीं बल्कि देश, दुनिया की तरक्की में भी अपना योगदान दे रही हैं। घर से लेकर विभिन्न क्षेत्रों चाहे वह आईटी सेक्टर हो या बैंकिंग या अन्य, सभी में अपनी प्रतिभा और कार्य कौशल का लोहा मनवा रही हैं। महिलाओं के इसी हौसले और जज्बे को सराहने और सम्मान देने के लिए दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी होना आवश्यक है।
स्पीच में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जेसीडी एजुकेशन कॉलेज से पुनीत ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान जेसीडी मेमोरियल कॉलेज की विशाखा ने व तृतीय स्थान जेसीडी डेंटल कॉलेज की अनन्या व जेसीडी एजूकेशन कॉलेज की भारती ने प्राप्त किया। सेल्फी विद मदर में प्रथम स्थान जेसीडी मेमोरियल की एकता ने,द्वितीय साथ जेसीडी मेमोरियल कॉलेज की हरसिमरन ने व तृतीय स्थान कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग जेसीडी ईशा ने प्राप्त किया।नेल आर्ट में प्रथम स्थान जेसीडी मैनेजमेंट कॉलेज से नवनीत कौर ने प्राप्त किया।