home page

पंजाब में बाढ़ पीडि़तों के लिए ग्रामीणों के साथ विभिन्न संगठनों ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, राशन व नगद राशि एकत्रित कर पीडि़तों के सहायतार्थ भेजी जाएगी पंजाब

 | 
Various organizations along with villagers extended help to the flood victims in Punjab, ration and cash will be collected and sent to Punjab for the help of the victims

mahendra india news, new delhi
सिरसा। पंजाब में आई भीष्ण बाढ़ से ग्रस्त लोगों को राहत पहुंचाने के लिए गांव (खारिया) के सरपंच, पूर्व सरपंच, ब्लॉक समिति के सभी मेंबर, जिला परिषद के मेंबर, सभी पंच मेंबर, रामधनी सेवा समिति, हनुमान सेवा समिति, श्री गणेश मानव सेवा समिति, डा. भीमराव अंबेडकर सेवा समिति, बाबा मूंगा नाथ गौशाला कमेटी, गांव के सभी मंदिरों की कमेटी, मस्जिद की कमेटी व किसान, मजदूर सेवा संगठन की अध्यक्षता में खारिया गांव के सभी लोगों ने एक मीटिंग का आयोजन किया।

सरपंच तेग बहादुर पूनिया व जिला प्रधान गौशाला नरेंद्र नैन ने बताया कि मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि बाढ़ ग्रस्त पंजाब को राहत पहुंचने के लिए शुक्रवार से गांव में गेहूं और नगद राशि के रूप में चंदा इक_ा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब हमारा पड़ोसी राज्य है। पड़ोसी राज्य होने के कारण विपदा की इस घड़ी में हम सभी का फर्ज बनता है कि जितनी भी मदद संभव हो सके, बाढ़ से पीडि़त लोगों की जाए। उन्होंने कहा कि जब-जब राष्ट्रीय स्तर किसानों, मजदूरों व अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन हुए हंै, उसमें पंजाब की भागीदारी अह्म रही है। जब तकहालात सामान्य नहीं होते, तब तक मदद के हाथ लगातार बढ़ते रहेंगे।