home page

चौपटा क्षेत्र में वरूवाली नहर टूटी, 200 एकड़ भूमि में जलभराव

 
Varuwali canal breaks in Chaupata area, flooding 200 acres of land
 | 
 Varuwali canal breaks in Chaupata area, flooding 200 acres of land
mahendra india news, new delhi

चौपटा क्षेत्र में गांव माखोसरानी के समीप वरूवाली नहर बुधवार सुबह के समय टूट गई। नहर के टूटने से करीब 200 एकड़ भूमि में जलभराव हो गया। नहर टूटने की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद नहर को नहराना हेड से बंद करवाया गया। गौरतलब है कि तीन दिन पहले शेरांवाली नहर भी उमेदपुरा व मेहणाखेड़ा के समीप टूट गई थी। इससे सौ एकड़ भूमि में जलभराव हो गया था। 

गांव माखोसरानी के समीप वरूवाली नहर में गांव निवासी बंसीलाल श्योरण के खेत की तरफ बुधवार सुबह करीबन 9 बजे दरार आ गई। इससे नहर में 80 फीट कटाव गया। जिससे तेजी से खेतों की तरफ पानी बहने लगा। किसानों ने नहर टूटने की सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद नहर को नहराना हेड से बंद करवाया गया। इसके बाद नहर को जेसीबी व मजदूरों की सहायता से ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है।