सिरसा में वरूवाली नहर टूटी, सुबह के समय छोड़ा गया था नहर में पानी

हरियाणा में सिरसा के नाथूसरी चौपटा के पास से गुजरने वाली वरूवाली नहर गांव ढूकड़ा के समीप सोमवार दोपहर को अचानक टूट गई, जिससे नहर में करीब 20 फीट चौड़ी दरार आ गई। नहर टूटने की स्थानीय किसानों ने तुरंत सिंचाई विभाग को सूचित किया, जिसके बाद नहर को नहराना हेड से बंद कर दिया गया। गौरतलब है कि
वरूवाली नहर में सोमवार तड़के ही पानी छोड़ा गया था।
अचानक टूटी नहर
सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता रोहताश कुमार ने बताया कि गांव ढूकड़ा के पास वरूवाली नहर बर्जी नंबर 70 हजार के समीप टूट गई। नहर टूटने की सूचना मिलते ही नहर को नहराना हेड से पानी बंद करवा दिया गया। नहर टूटने का क्या कारण रहा है। इसके बारे में पता किया जा रहा है।
वरूवाली नहर में 174 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। कुताना में 106, नोहर नहर फीडर में 150 क्यूसेक, शेरांवाली में 80 क्यूसेक पानी छोड़ गया है। वरूवाली नहर से चौपटा क्षेत्र के गांव माखोसरानी, लुदेसर, रूपावास, रायपुर, ढूकड़ा, गुडियाखेड़ा, वरूवाली गांव में पानी मिलता है।