सीडीएलयू सिरसा में वीसी ने दो नए सेल्स की स्थापना को दी स्वीकृति

 | 
VC approved the establishment of two new cells in CDLU Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार ने विश्वविद्यालय में दो नए सेल्स की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की है। कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में एनवायर्नमेंटल सेल की स्थापना की गई है, जिसका उद्देश्य पर्यावरणीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना, सतत विकास को प्रोत्साहित करना तथा पर्यावरण संरक्षण उपायों को प्रभावी रूप से लागू करना है। 


यह सेल विशेष रूप से कचरा प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण और जैव विविधता संरक्षण जैसी पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान हेतु कार्य करेगा। ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. के. किदवई को इस सेल का कोऑर्डिनेटर  नियुक्त किया गया है। यह दायित्व उन्हें उनके वर्तमान कार्यों के साथ अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।
इसके अतिरिक्त कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार ने विश्वविद्यालय में यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज सेल की भी स्थापना की है, जिसका उद्देश्य नैतिक और मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए पाठ्यक्रम और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मानवीय मूल्यों को एकीकृत करना है। 


यह प्रकोष्ठ विद्यार्थियों को जीवन में मूल्यों की महत्ता को समझने, अपनाने और अपने व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में लागू करने हेतु मार्गदर्शन करेगा। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र को इस प्रकोष्ठ का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। यह दायित्व भी उन्हें उनके वर्तमान कार्यों के साथ अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। दोनों प्राध्यापकों ने कुलपति का धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वे तत्तपरता से कार्य करते हुए विश्वविद्यालय के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे। 

WhatsApp Group Join Now
News Hub