गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के वीसी प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शनिवार को सीडीएलयू सिरसा के वीसी का कार्यभार संभाला

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शनिवार को हरियाणा के सिरसा मेें देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति का कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा के राज्यपाल महामहिम श्री बंडारू दत्तात्रेय तथा यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी एवं शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने जो जिम्मेदारी उन्हे सौंपी है उसे वे बखुबी निभाएंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला एवं कुलपति की धर्मपत्नी डॉ वंदना बिश्नोई, सीडीएलयू के कुलसचिव डॉ रोजश बंसल, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के कुलसचिव प्रोफेसर विनोद कुमार छोकर, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के तथा चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के अनेक शिक्षाविद् उपस्थित थे और उन्होंने कुलपति को बधाई दी।प्रो. नरसी राम ने कहा कि सीडीएलयू मे गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग रिसोर्स शेयरिंग का युग है और रिर्सोसेज को शेयर करके उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते है। उन्होने कहा कि व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एनईपी 2020 को विश्वविद्यालय से सम्बन्धित महाविद्यालयों के साथ साथ सनातकोतर स्तर पर भी प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाएगा।
उलेखनीय है की प्रो. नरसी राम बिश्नोई का जन्म सिरसा जिले के जडवाला गांव मे हुआथा और शिक्षा शोध एवं प्रशासन के क्षेत्र मे उनका 30 वर्ष से अधिक का अनुभव है वे एक पर्यावरण विज्ञान एवं इंजीनियरिंग क्षेत्र के विशेषज्ञ है तथा उन्होंने अपनी पीएचडी की पढाई चै0 चरण सिंह हरियाणा यूनिवर्सिटी हिसार से पूरी की। उनका नाम विश्व के चोटी के इन्वायमैंन्टल साइंटिस्ट मे लिया जाता है। प्रोफेसर बिश्नोई केराष्ट्र तथा अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में 286 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित है। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के टॉप 2 प्रतिशत साइंटिस्ट की सूची मे भी इनका नाम सम्मिलित है इनके अंडर 25 शोधार्थियों नेपीएचडी पूरी की और 77 एमटेक स्टूडेन्टने अपना शोध कार्य पूरा किया। इसके अतिरिक्त यूजीसी तथा एआईसीटी के विभिन्न प्रोजेक्ट भी उनके दिशानिर्देश मे पूरे हुए। ऐसोसिएशन ऑफ माइक्रोबायोलॉजी द्वारा प्रो0 बिश्नोई वर्ष 2024 के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड द्वारा नवाजा गया। इसके अतिरिक्त शोध शिक्षा प्रदूषण नियंत्रण आदि के क्षेत्र मे प्रो0बिश्नोई को विभिन्न संगठनों, शैक्षणिक इकाइयों द्वारा केन्द्र तथा राज्य सरकार के विभिन्न इकाइयों द्वारा नवाजा गया।
चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रो0 नरसी राम बिश्नोई ने अपना कार्यभार सँभालते ही विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 राजेश बंसल तथा शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो0 सुरेश गहलावत से विश्वविद्यालय मे चल रहे विभिन्न पाठ्यकर्मो का विस्तृत ब्यौरा लिया। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास के लिए सभी प्राध्यापकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों को साथ मिलकर चै0 देवी लाल विश्वविद्यालय की रैंकिग को सुधारने मे कार्य किया जाएगा। उन्होने कहा कि रोजगारोन्मुखी पाठ्यकर्मो को बढावा दिया जाएगा।