राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में मीटिंग का आयोजन
mahendra india news, new delhi
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के निमित विद्यालय प्रधानाचार्य श्री वेद रोज की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य वेद रोज ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के निमित smc सदस्यों को जागरूक करते हुए बताया कि आप भी समाज में ज्यादा से ज्यादा बेटियों को शिक्षित करने के लिए उनके नामांकन हेतु प्रयास करें, क्योंकि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। उन्होंने बताया कि यह गौरव की बात की हमारी विद्यालय प्रबंधन समिति में 80% महिलाओं की भागीदारी है।
भरोखां ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व भी सरपंच श्रीमती स्नेहलता रोज के नेतृत्व में बखूबी किया जा रहा है।इस बैठक में श्री वेद रोज द्वारा Smc महिला सदस्यों के घूंघट हटाकर घूंघट प्रथा को समाप्त करते हुए आज से पूरे गांव में इस प्रथा के अंत करने का संकल्प करवाया गया।इस अवसर पर ABRC जीनम चौधरी,SMC प्रधान मीनाक्षी रोज,सरपंच मिलखराज कंबोज,सरपंच प्रतिनिधि भीम रोज, पूर्व सरपंच शीशपाल सुधार , जितेंद्र गिरी, श्रीमती ऋतु , भजनलाल एवं SMC के सदस्य उपस्थित रहे।
