home page

सिरसा जिला के जिला शिक्षा अधिकारी होंगे वेद सिंह, पहले फतेहाबाद में इस पद पर थे

 | 
Ved Singh will be the District Education Officer of Sirsa district, earlier he was on this post in Fatehabad
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में शिक्षा विभाग ने सिरसा जिला के जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर नियूक्तिकर दी है। शिक्षा विभाग ने वेद सिंह दहिया को सिरसा जिले का जिला शिक्षा अधिकारी तैनात किया है। फतेहाबाद में पहले जिला मौलिक शिक्षा के पद पर वेद सिंह कार्यभार देखे रहे थे। 

 

hghg

फतेहाबाद में पिछले तीन वर्ष से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात थे। जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर सिरसा में जल्द ही पदभार लेंगे। गौरतलब है कि सिरसा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के पद बूटाराम को पदभार सौंपा हुआ था।