home page

सीडीएलयू सिरसा में कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने ध्वज फहराया

 | 
newss
mahendra india news, new delhi 

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों और विद्यार्थियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अवसर पर परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। विश्वविद्यालय की एन सी सी यूनिट के कैडेट्स ने परेड निकालने के साथ साथ बेहतर अनुशासन की मिसाल कायम करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सैलूट किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मी भी परेड में शामिल थे।


इसके उपरांत प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने युवा कल्याण निदेशालय द्वारा विकसित भारत अभियान के तहत आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सभागार में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और भारत विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र बना। हमारा संविधान लोकतंत्र का पावन ग्रंथ है, इस संविधान में भारत की आत्मा बसती है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी यदि साथ मिलकर चलते है और प्रगति के नए आयाम स्थापित करते है तो ऐसा करके कही न कही राष्ट्र विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है। कुलपति ने कहा कि संविधान में उपलब्ध प्रकथन को वास्तविक रूप प्रदान कर सही मायने में राष्ट्र  का विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सम्पन्नता के अंदर आर्थिक पक्ष के साथ-साथ सांस्कृतिक, सामाजिक, लोकतांत्रिक पक्ष भी सम्मोहित होते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि  विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी विश्वविद्यालय विकास में अपना योगदान दे रहे हैं और साथ की साथ एक्सटेंशन एक्टिविटी के तहत समाज हित के कार्यों में भी अहम योगदान दे रहे हैं। कलाकारों द्वारा देशभक्ति के ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला एवं कुलपति की धर्मपत्नी डॉ वंदना बिश्नोई, कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल ,डीन अकादमिक प्रोफेसर सुरेश गहलावत तथा युवा कल्याण निदेशक डॉ मंजू नेहरा द्वारा युवा कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, अध्यक्ष, गैरशिक्षक कर्मचारियों सहित विद्याथी उपस्थित थे। मंच का संचालन डॉ चनप्रीत तथा चांदनी द्वारा किया गया। आए हुए मेहमानों का धन्यवाद कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ राकेश द्वारा किया गया।