उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जेसीडी सिरसा में पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के नाम पर एक भव्य संग्रहालय की रखी आधारशिला

सिरसा जेसीडी विद्यापीठ के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय तब जुड़ गया जब भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने यहां पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के नाम पर एक भव्य संग्रहालय की आधारशिला रखी। संग्रहालय की आधारशिला रखने से पहले, उन्होंने और उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी श्रीमती डॉ. सुदेश धनखड़ और वरिष्ठ नेता चौधरी अभय चौटाला ने अपनी माताओं की याद में वृक्षारोपण किया।
यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देती है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देती है कि हमें अपने पूर्वजों और परिजनों की स्मृति को सकारात्मक कार्यों के माध्यम से जीवंत रखना चाहिए। जेसीडी विद्यापीठ के महा निदेशक डॉ जय प्रकाश ने बताया कि इस ऐतिहासिक दिन को और भी खास बनाते हुए, दीक्षांत समारोह में 430 विद्यार्थियों को उपाधि (डिग्री) और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 42 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए पहुँचीं और इस समारोह की अध्यक्षता चौधरी अभय सिंह चौटाला द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा और पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह रहे । इस अवसर पर कांता चौटाला तथा विद्यापीठ के चेयरमैन एवं रानियां के विधायक श्री अर्जुन सिंह चौटाला, श्री मनिंदर पाल सिंह बराड़, पूर्व संसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश उपस्थित रहें।
पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की स्मृति में बनाए जाने वाले इस संग्रहालय का उद्देश्य युवाओं को उनके महान विचारों, शिक्षानुराग एवं समाज सेवा से प्रेरित करना है। संग्रहालय में चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के जीवन, उनकी उपलब्धियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा। इसकी आधारशिला उपराष्ट्रपति जी के कर-कमलों द्वारा रखे जाने से यह दिन और भी ऐतिहासिक बन गया। यह संग्रहालय उनके संघर्ष, नेतृत्व और समाज के प्रति योगदान को प्रदर्शित करेगा। संग्रहालय में चौधरी ओम प्रकाश चौटाला द्वारा उपयोग की गई वस्तुएँ जैसे – जूते, चश्मे, किताबें, दस्तावेज़, फर्नीचर आदि प्रदर्शित की जाएँगी, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें।
दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करते हुए उपराष्ट्रपति महोदय ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज की प्रगति और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिली।उपराष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को नए संसद भवन में आने का न्योता देते हुए कहा मैं जेसीडी के विद्यार्थियों को वहाँ आने और मेरे साथ लंच करने का आमंत्रण देता हूँ। इस घोषणा पर विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से अपनी खुशी जाहिर की।
जेसीडी विद्यापीठ के चेयरमैन श्री अर्जुन सिंह चौटाला ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा यह दिन केवल डिग्री प्राप्त करने का नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत है। आपको अपने ज्ञान और नैतिक मूल्यों का उपयोग समाज और राष्ट्र के हित में करना चाहिए।
प्रो. संपत सिंह ने भी अपने संबोधन में कहा कि जेसीडी विद्यापीठ चौधरी देवीलाल के सपनों को साकार कर रहा है और यहाँ से शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी देश और विदेश में विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत हैं।