home page

हरियाणा में हेड कांस्टेबल 10 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने किया काबू, जानिए पूरा मामला

 | 
Vigilance team caught a head constable taking a bribe of 10 thousand rupees in Haryana, know the whole matter
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों मेवात से है। मेवात के तावडू सदर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जय सिंह को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दस हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक गोकशी के एक पुराने केस में एक व्यक्ति की गाड़ी जब्त की गई थी। इसके बाद उस गाड़ी को छुड़वाने के एवज में हेंड कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

इसके बाद पीड़ित ने विजिलेंस विभाग को इसकी शिकायत दे दी। इसके बाद आडियो रिकार्डिंग भी साक्ष्य के रूप में सौंपी। इसके बाद बुधवार को आरोपित किसी मामले में कोर्ट में पेशी पर आया था, जहां विजिलेंस टीम ने मौके पर ही उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपित का मेडिकल परीक्षण कराया गया और अब उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार फिलहाल विजिलेंस की टीम मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है।

वहीं लोगों ने मुख्य सिपाही जय सिंह की कार्यशैली पर प्रश्र खड़े किए हैं। लोगों ने कहा कि जहां न्याय की उम्मीद को लेकर लोग जाते थे अब वहां न्याय कैसे मिलेगा यह समझ से परे है। क्योंकि पुलिस ही भ्रष्ट हो गई है तो लोगों में न्याय की संभावना खत्म हो गई है।

WhatsApp Group Join Now