विजय सैनी इंडस्ट्रियल एरिया SIRSA व पवन कुमार बने ऐलनाबाद सब यूनिट के प्रधान
mahendra india news, new delhi
सिरसा। एचएसईबी वर्करज यूनियन हेड ऑफिस भिवानी के त्रिवार्षिक चुनाव 2025-28 ऐलनाबाद सब डिवीजन के उपमंडल कार्यालय के प्रांगण में चुनाव अधिकारी मनोज कुमार व श्याम लाल खोड की मौजूदगी में सर्व सम्मति से सम्पन्न हुए, जिसमें पवन कुमार एल एम को प्रधान, अनिल एल डी सी को उप प्रधान, धर्मपाल एस ए को सचिव, मनप्रीत बराड़ एस ए को सह सचिव, सुरजीत एल एम को संगठन कर्ता, नरेंद्र एस ए को कैशियर व राकेश कुमार ए एल एम को संगठन कर्ता बनाया गया।
इसके बाद इंडस्ट्रियल एरिया सब यूनिट के चुनाव भी उपमंडल कार्यलय के प्रांगण में सर्वसम्मति से इंडस्ट्रियल एरिया सब डिवीजन सिरसा के डबवाली रोड बिजली घर के प्रांगण में चुनाव अधिकारी देवीलाल व सुरेश मंगल की मौजूदगी में सर्व सम्मति से सम्पन्न हुए, जिसमें विजय सैनी एल एम को प्रधान, जगबीर एल एम को उप प्रधान, जयदेव एल एम को सचिव, अंकित एस ए को सह सचिव, सुरजीत एल एम को कैशियर व अयूब खान ए एल एम को संगठन कर्ता बनाया गया। इसके बाद डिंग सब यूनिट के चुनाव भी उपमंडल कार्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुए,
जिसमें मुकेश कुमार जे ई को प्रधान, राय सिंह एल एम को उप प्रधान, जय प्रकाश ए एस एस ए को सचिव, रमेश एल एम को सह सचिव, बलजिंदर सिंह एल एम को संगठन कर्ता व होशियार सिंह एल एम को कैशियर बनाया गया। चुने गए सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर पूर्व प्रधान राय साहब, सर्कल सचिव सतिंदर मोंगा, वीरेंद्र जेई, मनोहर लाल एएफएम, सतदेव एएफएम, अमन सीसी, भूपेंद्र एएफएम, सन्नी एसए, राय सिंह एलएम, हरदीप एलएम, सुभाष एलएम, चंद्र प्रकाश, पवन जाखड़, राजेंद्र, विकास, अंकुर, सुरेंद्र, भारत, अमित एसए, अमित एलएम, दयानंद, सुशील, सुनील, राजेंद्र मास्टर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
