तीसरी आंख के पहरे में महफूज होगा सिरसा जिले का गांव मट्टदादु, सरपंच गगन रणदीप सिंह मट्टदादु ने ग्राम पंचायत की ओर से पूरे गांव में लगवाए सीसीटीवी कैमरे

हरियाणा में सिरसा जिले का गांव मट्टदाद चर्चा में रहता है। गांव मट्टदादु अब पूरी तरह से तीसरी आंख के पहरे में महफूज रहेगा। रोजाना हो रही चोरी, छीना-झपटी तथा नशे पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम पंचायत मट्टदादु की ओर से बड़ी पहल की गई है। गांव मट्टदादु की सरपंच गगन रणदीप सिंह मट्टदादु ने बताया कि पूरे गांव को सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में महफूज किया गया है।
पहली बार गांव में महानगरों (मेट्रो) शहरों की तर्ज पर आई पी हाई डेफिनेशन ह्यूमन डिटेक्शन नेटवर्क कैमरा लगाए गए हंै। सरपंच ने बताया कि गांव के सभी प्रवेश द्वारों पर और डबवाली-ऐलनाबाद स्टेट हाइवे रोड पर भी लगभग 30 सेट अप लगाए गए हैं।
गांव के हर मुख्य चौक-चौराहे, फिरनी, गली, लाईब्रेरी, स्कूल, धार्मिक स्थल को कवर किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव में सभी कैमरों की डिस्प्ले के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, हर कैमरे में एक सिम चिप लगी होगी, जिससे वह इंटरनेट के साथ जुड़ा होगा। सरपंच गगन रणदीप सिंह मट्टदादु ने बताया कि पूरे गांव को सीसीटीवी कैमरा जोन बनाए जाने से गांव में आपराधिक घटनाओं में कमी होगी और नशा तस्करों पर कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि तीसरी नजर से कोई भी अपराधी बच नहीं सकेगा। सरपंच ने बताया कि कैमरे की क्वालिटी बहुत बढिय़ा है और कैमरे में ह्यूमन डिटेक्शन व वॉइस कैप्चर की भी सुविधा है।