सिरसा में ट्रेनों के विस्तार को लेकर विप्र सेना ने रेल मंत्री को भेजा पत्र, इन ट्रेनों के विस्तार की उठाई मांग

हरियाणा में सिरसा के रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों के विस्तार को लेकर विप्र सेना ने रेल मंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में
हरीश शर्मा, प्रदेश महासचिव विप्र सेना व ललित शर्मा प्रदेश अध्यक्ष विप्र सेना ने बताया कि प्रयागराज से भिवानी आने वाली कालिंदी एक्सप्रेस, जोकि भिवानी खड़ी रहती है, उसे सिरसा तक बढ़ाया जाए।
जगननाथ पुरी नई दिल्ली चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस रेलगाड़ी, जिसका प्रस्ताव भिवानी तक चलाने के लिए भेजा गया है, उसे नई दिल्ली से वाया रोहतक, महम, हांसी, हिसार होते हुए सिरसा या बठिंडा तक बढ़ाया जाए। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु आईटी का हब है, हरियाणा पंजाब के अधिकतर ब'चे वहां पर पढ़ते हैं व नौकरी आदि करते हैं। इसलिए फिरोजपुर से बेंगलुरु के लिए एक नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी वाया बठिंडा, सिरसा, हिसार, हांसी, महम, नई दिल्ली होते हुए बेंगलुरु तक चलाने की कृपा करें, ताकि ब'चे व उनके पेरेंट्स गाड़ी की सुविधा का लाभ उठा सके। इसके अलावा सिरसा से नई दिल्ली चलने वाली वाया रेवाड़ी हरियाणा एक्सप्रेस को सिरसा, हिसार, हांसी से होते हुए नई दिल्ली चलाया जाए, ताकि कर्मचारी व व्यापारी वर्ग 5 घंटे के अंदर दिल्ली जाकर अपना कार्य कर सके। बठिंडा से 5 बजे के बाद 12 बजे सिरसा के लिए ट्रेन चलती है। इस बीच बठिंडा व हिसार के बीच में शटल गाड़ी चलाई जाए, ताकि हिसार से लंबी दूरी की गाड़ियों को पकड़ा जा सके। इसी प्रकार फिरोजपुर से मुंबई जाने वाली पंजाब मेल को सप्ताह में दो दिन वाया बठिंडा, हिसार, हांसी होते हुए नई दिल्ली से मुंबई तक चलाया जाए। सिरसा में विभिन्न प्रकार के धार्मिक डेरे, धार्मिक नगरी होने के कारण लोगों की आशा धार्मिक क्षेत्रों में जाने की लगी रहती है, इसलिए निवेदन है कि बठिंडा से अयोध्या जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन बठिंडा से सिरसा, हिसार, हांसी, महम, रोहतक होते हुए चलाने की कृपा करें तथा कैफियत एक्सप्रेस जोकि पुरानी दिल्ली तक आती है, उसे वाया महम, रोहतक, हांसी, हिसार होते हुए बठिंडा तक बढ़ाया जाए।