मशहूर हुए वायरल बिरजा मेट परलीका, इंटरनेट मीडिया पर बना प्रेरणा का प्रतीक
Viral Birja Mate Parlika became famous, became a symbol of inspiration on internet media
हरियाणा प्रदेश की सीमा के पास लगते राजस्थान के गांव परलीका में ही नहीं विदेशों में भी बिरजा मेट की चर्चा है। यह चर्चा किस लिए हैं। इसी लिए ही बिरजा मेट इंटरनेट मीडिया पर बिरजा मेट छाया हुआ है।
कहा जाता है कि ईमानदारी बिकती नहीं... लेकिन आज के दौर में अगर कोई ईमानदारी दिखा दे, तो सारा देश उसे सलाम करता है।"
आपको बता दें कि ऐसी ही एक मिसाल बना है बिरजा मेट, जो आज इंटरनेट मीडिया का हीरो बन चुका है।
बता दें कि जहां सरकारें और सिस्टम परेशानी अनसुनी कर देती हैं, वहीं एक व्यक्ति की सच्चाई और ईमानदारी ने पूरे राजस्थान, हरियाणा का ध्यान खींच लिया।
ि
परलीका गांव की परेशानी को लेकर ग्रामीण सालों से आवाज़ उठा रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। तब इंटरनेट मीडिया को हथियार बनाया गया। और इस लड़ाई में सबसे आगे निकाला बिरजा मेट।
अपनी सादगी, सच्ची बात और बिना किसी डर के बोली गई बातें दिल को छू गईं। इंटरनेट मीडिया पर जैसे ही बिरजा मेट का वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने उसे सिर-आंखों पर बिठा लिया। कोई कह रहा है, "ये है असली सिस्टम का आइना", तो कोई लिख रहा है – "बिरजा मेट हम तेरे साथ है तो लिख रहा है बिरजा तो बिरजा ही है।
