home page

सीडीएलयू सिरसा में 300वीं अहिल्या बाई होलकर जयंती के उपलक्ष्य में वॉलीबॉल मुकाबला

 | 
Volleyball competition organized at CDLU Sirsa to commemorate 300th Ahilya Bai Holkar Jayanti
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा 300वीं अहिल्या बाई होलकर जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर मोनिका वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में डेरा बाबा भूमणशाह  से परम पूज्य बाबा ब्रह्मदास और भाई कन्हैया आश्रम के मुख्य सेवक गुरविंदर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

Volleyball competition organized at CDLU Sirsa to commemorate 300th Ahilya Bai Holkar Jayanti
इस मैच का उद्देश्य अहिल्या बाई होलकर के योगदान को सम्मानित करना और खेल के प्रति युवाओं में उत्साह और समर्पण को बढ़ावा देना था। बाबा ब्रह्म दास और गुरविंदर सिंह ने खेल के महत्व पर प्रकाश डाला और युवा खिलाड़ियों को अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि इस वॉलीबॉल मैच में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 150 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें प्रतिस्पर्धा की भावना और खेल का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। 

दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक मजबूती भी बढ़ती है, जो उनके समग्र विकास के लिए आवश्यक है। प्रोफेसर मोनिका द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए।  इस अवसर पर कुलपति  के तकनीकी सलाहकार प्रोफेसर असीम मिगलानी,शारीरिक शिक्षा विभाग के  प्रोफेसर ईश्वर मलिक सहित प्रोफेसर हरीश रोहिल, डॉ अमित सांगवान,  समाजसेवी व  रिटायर्ड प्रिंसिपल राजकुमार तथा  डॉक्टर तेजाराम बिश्नोई , आकाश गुप्ता ,मन्जू शर्मा,सुरेषटा, ममता ,डॉ राजेश, डॉ शमशेर कासनिया, कोच सविता ढांडा व गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने विजेता खिलाडियों को शुभकामनाएँ दी और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी की सराहना की। इस से पूर्व खिलाड़ियों को अहिल्या बाई होलकर की जीवनी पर आधारित डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। 

WhatsApp Group Join Now