हरियाणा में 1031 प्रत्याशियों की किश्मत आज फैसला करेंगे मतदाता, 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र जिन्हें दिखाकर मतदाता डाल सकता है वोट

 | 
 हरियाणा में 1031 प्रत्याशियों की किश्मत आज फैसला करेंगे मतदाता, जानिए विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में आज शनिवार को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होगा। मतदान अब यानि कुछ देर में सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने मतदान के 20 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 


मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा में वोट डाले जाएंगे। मतदान के लिए कुल 20,632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। प्रदेश के 2.03 करोड़ मतदाता 1031 उम्मीदवारों की किश्मत का फैसला करेंगे। चुनावी मैदान में 930 पुरुष और 101 महिला उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 442 आजाद प्रत्याशी शामिल हैं। 

12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र जिन्हें दिखाकर मतदाता डाल सकता है वोट
उन्होंने बताया कि मतदाता, आयोग द्वारा निर्धारित 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों का उपयोग करके भी वोट डाल सकते हैं। इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्रीय/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (UDID) कार्ड शामिल हैं।
उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे मतदान में बढ़चढ़कर भाग लें और जाति, धर्म व समुदाय ऊपर उठकर अपने विवेक से मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। मतदाता किसी के प्रलोभन में न आए और अपने मताधिकार का प्रयोग अपने विवेक से ही करें।

News Hub