home page

टीचर मनीषा की हुई हत्या या आत्महत्या? मौत का होगा खुलासा, सीबीआई पूरे मामले की करेगी जांच

 | 
Was teacher Manisha murdered or committed suicide? The cause of death will be revealed, CBI will investigate the entire case
mahendra india news, new delhi

महिला अध्यापिका मनीषा मामले में सरकार ने मानी परिजनों की मांगे

मनीषा मामले की होगी CBI जांच होगी, जांच एजेंसी करवारेगी विसरा कि जांच

मुख्यमन्त्री ने किया ट्वीट, कहा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए CBI को सौपने जा रही है जांच

धरना स्थल पर बैठे कमेटी सदस्यो व मनीषा के पिता ने कहां मांगे माने जाने पर घरना होगा समाप्त

 मनीषा के पिता संजय ने कहा अंतिम संस्कार को है तैयार,सरकार ने मांगे मानी

धरना कमेटी के सदस्यों व मनीषा के पिता बोले धरने पर पहुंचने वालो का परिवार के साथ देने के लिए धन्यवाद,इं

हरियाणा प्रदेश में शिक्षिका मनीषा की मौत का मामला प्रदेश भर उठ ने लगा है। बता दें कि भिवानी के सिंघानी गांव में शिक्षिका मनीषा की संदिग्ध मौत के केस में तनाव बरकरार है। ग्रामीणों के विरोध के बीच प्रदेश के सीएम नायब सैनी ने सीबीआई जांच की घोषणा की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है जबकि ग्रामीण हत्या का आरोप लगा रहे हैं। ढाणी लक्ष्मण गांव का स्कूल बंद कर दिया गया है और भिवानी-चरखी दादरी में इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं।

गौरतलब है कि मनीषा के शव का भिवानी और रोहतक पीजीआइ में पोस्टमार्टम हो चुका है। इनकी रिपोर्ट में जहर(कीटनाशक) से मौत होने और दुष्कर्म न होने की पुष्टि की गई है।

आपको बता दें कि टीचर मनीषा के पिता संजय ने एक वीडियो जारी कर कहा कि स्थानीय प्रशासन ने धरना कमेटी के माध्यम से उन पर दबाव डाला था। उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now

वहीं, मौत को लेकर ग्रामीणों के आक्रोश के बीच हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सैनी ने देर रात्रि अपने एक्स के माध्यम से जानकारी दी कि इस मामले में अब सीबीआई जांच करेगी। मुख्यमंत्री सैनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरियाणा प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा रहा हूं।

अगले आदेश तक इंटरनेट बंद
इसी बीच प्रशासन की ओर से ढाणी लक्ष्मण गांव का स्कूल सुरक्षा के मद्देनजर आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है। भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं।