home page

चौपटा के चौधरी देवीलाल राजकीय बहु तकनीकी संस्थान मे पानी भरा, प्रशिक्षणार्थियों की छुट्टी, ऑनलाइन क्लास शुरू, सिरसा भादरा रोड पर पानी भरा

 | 
Water filled in Chaudhary Devi Lal Government Multi Technical Institute of Chaupata, trainees were discharged, online classes started, water filled on Sirsa Bhadra road

mahendra india news, new delhi

चोपटा चौधरी देवीलाल राजकीय बहुत तकनीकी संस्थान में  बारिश और सेम के कारण पानी भर गया है। इसके साथ लगते सिरसा भादरा रोड पर भी करीब 2 से 3 फीट पानी भरा हुआ है। जिसके चलते नाथुसरी चोपटा से दड़बा कलां तक यातायात को डाइवर्ट कर दिया गया है। यह स्थिति करीब 10 दिन से बनी हुई है।  शनिवार को क्षेत्र में फिर बारिश शुरू हो गई। लगातार बारिश और सेम के कारण ग्रामीणों, किसानों और पशुपालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक में करीब 1000 विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण ले रहे हैं, उनकी छुट्टियां कर दी गई है और ऑनलाइन क्लास से लगाई जा रही है।

पॉलिटेक्निक स्टाफ द्वारा पानी निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं। लेकिन आसपास के खेतों से संस्थान की जमीन नीचे होने के कारण लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है, करीब 22 एकड़ में प्रांगण में सभी बिल्डिंग जल मग्न हो गई। है। अभी तक गनीमत यह है कि प्रयोगशालाओं और कार्यालय में पानी नहीं घुसा है। प्राचार्य विवेक वोहरा अपने स्टाफ को लेकर जल निकासी में लगे हुए हैं। चौधरी देवीलाल राजकीय बहू तकनीकी संस्थान नाथूसरी चोपटा सिरसा भादरा रोड पर स्थित है इसके पास से ही हिसार घग्गर ड्रेन सेमनाला गुजरता है। जिसका सीधा असर संस्थान पर पड़ता है। पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश सेम से ग्रस्त जमीन होने के कारण संस्थान के आसपास करीब 1000 हेक्टेयर जमीन में 2 से 3 फीट पानी खड़ा हो गया है। संस्थान की जमीन अन्य खेतों से नीची होने के कारण पूरे संस्थान प्रांगण में पानी भर गया है। संस्थान में बनी प्रशिक्षण आर्थियों के लिए बिल्डिंग हॉस्टल और कार्यालय के आसपास पानी खड़ा है। संस्थान प्रबंधन लगातार पानी निकालने के प्रयास कर रहा है लेकिन जल स्तर में कमी नहीं आ रही है इसको लेकर प्रशिक्षणार्थियों की छुट्टियां कर दी गई है और ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई है। उधर पास से गुजरते सिरसा भादरा रोड पर भी दो से तीन फीट पानी भरा होने के कारण  चोपटा से दड़बा कलां तक यातायात को डायवर्ट किया गया है। वाहन चालकों को करीब 15 किलोमीटर अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ रही है। सिरसा से भादरा की तरफ आने वाले वाहन चालकों को दड़बा कलां से रुपाणा खुर्द, लुदेसर होते हुए नाथूसरी चोपटा आना पड़ता है।

----

चौधरी देवीलाल राजकीय बहु तकनीकी संस्थान नाथूसरी चोपटा में पिछले 10 दिन से बारिश और सेम के पानी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर पूरे प्रांगण में बिल्डिंग जल मग्न है, विद्यार्थियों की छुट्टियां कर दी गई है उनकी ऑनलाइन क्लास से लगाई जा रही हैं। संस्थान में 1000 प्रशिक्षणार्थी विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण लेते हैं, संस्थान स्टाफ द्वारा लगातार पानी निकासी के प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन जमीन का स्तर निचा होने के कारण पानी निकासी नहीं हो पा रही है। पूरे प्रांगण में पानी भरा है लेकिन गनीमत यह है कि प्रयोगशालाओं और कार्यालय में पानी नहीं घुसा है। --प्राचार्य विवेक वोहरा

WhatsApp Group Join Now

नाथुसरी चोपटा क्षेत्र में शनिवार दोपहर को फिर बारिश शुरू हो गई जिससे ग्रामीणों की चिंताएं फिर बढ़ गई। उधर सेमग्रस्त  गांवों में लगातार बढ़ते जल स्तर से गलियां स्कूल सार्वजनिक संस्थान जोहर तालाब पानी से लबालब हो गए हैं खेतों में फसलें पूरी तरह से खराब हो चुकी है। 20 गांवों के ग्रामीण लगातार सेम नाले की निगरानी में जुटे हुए हैं। लेकिन जगह-जगह पानी का रिसाव परेशानी का सबब बना हुआ है। नहराणि के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में पानी भरा हुआ है। शक्कर मंदोरी स्कूल में भी बारिश का पानी भरा हुआ है। इसके अलावा करीब 4000 एकड़ में नरमा, मूंगफली, धान और मूंग की फसल पूरी तरह से डूब चुकी है। किसानों और पशुपालकों के लिए इस समय गंभीर स्थिति पैदा हो गई है।