घग्घर नदी में बढ़ रहा है जलस्तर, देखें कहां पर कितने क्यूसेक पानी
घग्घर नदी में मानसून की पहाड़ी व मैदानी क्षेत्र में हो रही बरसात से लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। इससे तटबंध कई जगह पर ओवरफ्लो भी हो रहे हैं। सिरसा में शनिवार को घग्घर का बांध टूट भी गया था।
जिला प्रशासन घग्गर नदी के जलस्तर और तटबंधों की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है। सिंचाई विभाग की 24 टीमें सेक्टर वाइज निरंतर निगरानी कर रही हैं। घग्घर के तटबंधों को और मजबूत करने के लिए मिट्टी के कट्टे लगाए जा रहे हैं, साथ ही जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से तटबंधों की मजबूती सुनिश्चित की जा रही है।
Flood gauge of river ghagger System is as under:-
Date :- 07.09.25 06.09.25
Name of river mg dis. Last evg
1.site 4A pkl 3718 3718
2.site 4B amb- 5660 4920
cdg road x-ing
3.markanda at 11963 12253
jhasa
4.Tangri at jansui 15834 17121
5.Gulla chikka :-
gge 24.1 23.9
dis. 52060 51414
6.Khanori. 14450 14425
7.Spil way. 0000 0000
khanori
8.Chand pur 15400 15160
9.Rangoi nalla. 5300 5000
10.Joya nalla 0000 0000
11.Sarhind choe 5145 5145
12.Breta drain. 0393 383
13.Toder pur dran00N.T. N.T.
14.Sardul garh gge 22.1ft 22.5ft
discharge 43420 45500
Approx Approx
15.khairkan 18.0ft 19.1ft
Railway crossing
16.sirsa-dabwali 17.9ft 19.0ft
Road x-ing
17.Head ottu weir:-
1.u/s gge 12.5 12.5
u/s Level 648.5 648.5
2.d/s dis.ottu. 27550 27300
3.u/s channel. 00200 00200
utilisation
4.Total supply 27750 27500
at Head ottu weir .
Note:- (1) Sir, The flood suply is being #### in channels from #### water in ####.
(2) Sir, chanels are running as per #### of flood water in ######## .
18. Escape = #### ####
H.G.M.P.D. to
River ghagger
19. Rjn syphon = 19668 18252
20. River ggr to = 0000 0000
indra gandhi
feeder(I.G.F.)
ote from Royal Bird
http://bit.ly/Notepad_Pro
बारिश के बावजूद टीमें लगातार व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में जुटी हैं। ये टीमें ग्रामीणों के साथ लगातार संवाद बनाए हुए हैं और बिजली व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवा रही हैं। इसके अलावा एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, और बीडीपीओ जैसे अधिकारियों की टीमें दिन-रात घग्गर के तटबंधों को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही हैं। उपायुक्त शांतनु शर्मा स्वयं स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। वर्तमान में जिला सिरसा में घग्घर नदी के मुख्य तटबंध पूरी तरह सुरक्षित हैं और नागरिकों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
शनिवार रात को एसडीएम अर्पित संगल, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया, तहसीलदार शुभम शर्मा, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र और बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव व सिंचाई विभाग के एसई पवन भारद्वाज आदि ने घग्गर तटबंधों, हिसार-घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन व खरीफ चैनलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को और अधिक मजबूत व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
रविवार को दोपहर 12 बजे तक सरदूलगढ प्वाइंट पर घग्गर का जल स्तर 42900 क्यूसिक वहीं ओटू वीयर डाउन स्ट्रीम में 27550 क्यूसिक रहा। शनिवार सुबह छह बजे सरदूलगढ प्वाइंट पर घग्गर का जल स्तर लगभग 45500 क्यूसिक था।
उपायुक्त शान्तनु शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीमें हर समय अलर्ट हैं। ग्रामीणों के सहयोग से तटबंधों को लगातार मजबूत किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। यदि कहीं तटबंध टूटने या पानी के रिसाव की आशंका हो तो तुरंत संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर सूचित करें।
उपायुक्त ने कहा कि नागरिक किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। नागरिकों से अपील है कि बारिश के मौसम को देखते हुए नागरिक बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।
